कानपुर10नबम्बर* श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया छटी मईया का त्यौहार
छठ पूजा स्थल पनकी नहर पर सुरक्षा में लगे थाना पनकी क्षेत्र के थाना प्रभारी दधिबल तिवारी के साथ उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह यादव मनोज सिंह चालक राजपाल सिंह के साथ एनसी आईबी के सदस्य गण एवं महिला सुरक्षा में लगी उपनिरीक्षक रिचा शुक्ला कांस्टेबल वर्षा सैनी सोनिया सिंह उपासना मिश्रा पूजा गौतम अंजली सिंह के अलावा पूजा का सामान वापस घर ले जाते अभिषेक तिवारी पत्नी के साथ निवासी सी ब्लॉक पनकी मौजूद छठ मैया के भक्त गण थाना कल्याणपुर क्षेत्र के चौकी प्रभारी आवास विकास देवी शरण सिंह के द्वारा सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हुए महिलाओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर या बच्चे की प्राप्ति के लिए एवं बीमारी से मुक्ति पाने के लिए साथ ही परिवार की खुशहाली समृद्धि एवं उन्नति की इच्छा रखने वाली लोगों का साथ मिलता जा रहा है यह पर्व देश के बड़े पर्व के रूप में देखने को मिलता है इस पर्व की विशेषता है कि यह घर से बाहर छठ मैया स्थान में ही मनाया जाता है जिससे लोगों द्वारा सबसे अधिक रूप में देखा जाता है और अच्छा वरदान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है
कानपुर महानगर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा एवं सुरक्षित स्वच्छता सुंदरता एवं प्रकाश पूर्ण स्थान के अलावा मंदिर मूर्ति स्थल के साथ मेले का आनंद लेने के साथ सुविधा पूर्ण बहते हुए जल धारा को अग्नि देकर मनाया गया छटी मइया का त्योहार
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जेके ग्रुप के निदेशक के साथ हुए ठगी के मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपी की तलाश
अयोध्या4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या4अगस्त25*राम लला के आभूषण में सोने के साथ अब डायमंड के आभूषण भी होंगे शामिल,