कानपुर10दिसम्बर23 *कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन में लगातार दूसरे दिन भी चलाया गया स्टंट बाइकर्स के विरुद्ध अभियान*
=================
रविवार की शाम स्टंट बाइकर्स और ओवर स्पीडर्स के विरुद्ध बेरंग हो गई जब गंगा बैराज एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्री प्रमोद कुमार के निर्देशन में स्टंट बाइकर्स के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान को एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खान ने प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज एवं प्रभारी निरीक्षक कोहना एवं उनकी संयुक्त टीम के साथ मिलकर संचालित किया। स्टंट बाइकर्स और ऐसे बाइकर्स जिन्होंने निर्धारित गति सीमा से ऊपर की गति से वाहन चलाया उनके ऊपर सख़्ती से कार्यवाही की गई। इस दौरान 72 बाइकर्स का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया तथा उनसे उनसे लगभग 152000 रुपए का जुर्माना भी किया गया। इसके अतिरिक्त 3 बाइक्स को बाइक की संरचना में मोडिफिकेशन करने के कारण जब्त भी किया गया। इस दौरान सभी बाइकर्स को यातायात नियमों का पालन करने एवम भविष्य में स्टंटिंग एवं ओवर स्पीडिंग न करने की शपथ भी दिलाई गई। इन सभी ने दोबारा स्टंटिंग एवं ओवरस्पीडिंग न करने के लिए पुलिस के सामने प्रतिज्ञा भी ली।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*