कानपुर10अगस्त**आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” की कानपुर इकाई की समीछा मीटिंग हुई
*आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” की कानपुर इकाई की समीछा मीटिंग कानपुर इकाई के जिला उपाध्यक्ष – श्री मुकुल चौधरी जी के अशोक नगर स्थित प्रतिष्ठान में हुई।*
*इस मीटिंग की अध्यक्षता कानपुर इकाई के जिलाध्यक्ष – डॉ राजेश गर्ग जी ने की।*
*इस मीटिंग में विशिष्ट अतिथि के तौर पर “फैम”मध्य उ0 प्र0 के प्रभारी – श्री मनोज गुप्ता जी भी उपस्थित थे।*
*मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डॉ राजेश गर्ग जी ने कानपुर टीम के पुर्नगठन की इच्छा जताई जिससे संघटन में नई ऊर्जा का संचार हो सके। जिसे “फैम” मध्य उ0 प्र0 के प्रभारी – श्री मनोज गुप्ता जी ने भी अपनी सहमति जताई।*
*जिला उपाध्यक्ष – श्री मुकुल चौधरी जी ने वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू करके व्यापारियों को जोड़ने का चर्चा करी।जिसे सर्व सम्मत से मंजूर किया गया।*
*इस मीटिंग में जिला महामंत्री – के0 के0 पाण्डेय जी , जिला कोषाध्यक्ष- आशीष गुप्ता जी , अभय बाजपाई जी व मध्य उ0 प्र0 मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता जी आदि भी उपस्थित थे।*
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें