September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर10अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात्रि 9 बजे तक कि प्रमुख खबरें

कानपुर10अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात्रि 9 बजे तक कि प्रमुख खबरें

[10/10, 9:37 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: शिवराजपुर।अभी बिजली विभाग की तरफ से कोई सूचना नही है जैसे ही सूचना मिलती है बिजली की विषय में अपडेट कर दी जाएगी
[10/10, 9:40 pm] Monu shivrajpur: ‼️यूपी कैडर के दो आईपीएस ऑफिसर जायेंगे CBI प्रतिनियुक्ति पर,दूसरी तरफ भारत सरकार द्वारा यूपी कैडर के तीन आईपीएस ऑफिसर का डेपूटेंशन किया गया निरस्त,साथ ही साथ भारत सरकार ने इन ऑफिसर पर 5 साल का डेपूटेंशन प्रतिबंध भी लगाया‼️
#ONLYPOLICENEWS
[10/10, 9:41 pm] Monu shivrajpur: ED। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम की माननीय विशेष अदालत (स्पेशल पीएमएलए कोर्ट) के समक्ष लाल चंदन की तस्करी से संबंधित एक मामले में लाल चंदन के आदतन तस्कर आर. सेल्वाराज, मेसर्स संजना मेटलवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पी. विष्णु आनंद और डी. एल. मधुसूदन के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज किया । माननीय न्यायालय ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध धन शोधन के अपराध का संज्ञान लिया ।
[10/10, 9:41 pm] Monu shivrajpur: मंत्रिपरिषद ने 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु तक के बच्चों हेतु ICDS के अंतर्गत हॉट कुक्ड मील योजना को प्रदेश के आंगनबाड़ी के केंद्रों में संचालित किए जाने संबंधी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पर्याप्त पोषण हेतु गरम पका भोजन दिए जाने की सुदृढ़ व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है।

#UPCabinet
[10/10, 9:43 pm] Monu shivrajpur: यूपी के मुरादाबाद ज़िला अस्पताल की तस्वीर देखिए। मरीज़ बेड पर लेटा है और उसका खाना आवारा कुत्ता खा रहा।
[10/10, 9:43 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ सूचना विभाग
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ.प्र.

दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों की कार्यशाला को मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने किया सम्बोधित

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है

विभागीय अधिकारी टीम वर्क के रूप मे कार्य कर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाये

पिछडेवर्ग के युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है

शादी अनुदान योजना में रजिस्ट्रेशन की बाध्यता समाप्त की गयी

दिव्यांगजनों को निशुल्क उच्च शिक्षा देने के लिए प्रदेश मे दो विश्वविद्यालय हो रहें है संचालित

दृष्टिबाधित छात्र व छात्राओं के पठन-पाठन हेतु ब्रेललिपि में पुस्तकों को प्रकाशित किया जा रहा है

विभागीय कार्मिकों के हितों का ध्यना मे रखा जा रहा है

कार्यशाला मे दिये गये सुझावों को विभागीय हित मे अपनाया जायेगा

मंत्री नरेन्द्र कश्यप

10 अक्टूबर 2023 लखनऊ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। योगी सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ रही है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग के पात्र व्यक्तियों को देने का कार्य करें। उक्त बातें प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के सभागार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों की एक दिवसीय विभागीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में कहीं।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर दृष्टिबाधित छात्राओ द्वारा स्वागत गीत गाया गया। मंत्री ने कार्यशाला में आये दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि कार्मिकों के हितों का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक टीम की तरह कार्य करे। टीम के प्रत्येक सदस्य को सशक्त बनाने का कार्य किया जाय। टीम की तरह कार्य करने से विभागीय योजनाओं का व्यापक स्तर पर पात्र लोगों को लाभाविन्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में दिये गये सुझावों का पूरी तरह से सम्मान करते हुए विभागीय हित मे अपनाया भी जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। योजनओं के लाभार्थियों को जनपदों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र या चेक देने का कार्य करे।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को उनका सही हक दिला रही है। दिव्यांगजनो को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी को प्रदेश सरकार द्वारा अच्छे ढंग से निभाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वासन के उद्देश्य से प्री रेडीनेस स्कूल के रूप में बचपन डे केयर सेन्टर्स, माध्यमिक स्तर की शिक्षा हेतु विभिन्न श्रेणी के विशेष विद्यालयों का संचालन, उच्च शिक्षा हेतु डॉ० शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (लखनऊ), जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय (चित्रकूट) तथा प्रदेश के दृष्टिबाधित छात्र व छात्राओं के पठन-पाठन हेतु ब्रेललिपि में पुस्तकों को प्रकाशित किए जाने हेतु ब्रेल प्रेस का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के युवाओं को कौशलपरक बनाने के लिए ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्रों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों का व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण करते हुए मरम्मत कार्य कराया जाय।

प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा ने दौरान प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा की गयी विभिन्न पृछाओं का निराकरण किया। विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण अजीत कुमार ने दिव्यांगता की विभिन्न श्रेणियों से अवगत कराते हुए दिव्यांगजन के जीवन में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों एवं उनके निराकण, सुधार हेतु उपलब्ध उपचारों, उपायों हेतु दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 की विभिन्न धाराओं में दिए गए अधिकारों व प्राविधानों पर विस्तृत चर्चा की । निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस. चौधरी तथा निदेशक पिछडा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा ने विभागीय योजनाओं का विस्तार से बताया। कुलपति डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय राणा कृष्ण पाल सिंह ने विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के लिए दी जा रही सुविधाओं का उल्लेख किया।

कार्यशाला में उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 इनोवेशन तथा एंटर प्रेन्योरशिप विषय पर तथा सेवायोजन के अवसर एवं संभावनाओ पर प्रस्तुतिकरण किया गया।

——————————————————————–
सम्पर्क सूत्रः धर्मवीर खरे 8737008603
[10/10, 9:57 pm] Monu shivrajpur: *_कानपुर_*

*_कानपुर बांसमंडी के नफीस टावर में कूड़े के ढेर में लगी आग,मौके पर फायरबिग्रेड मौजूद,हालात नियंत्रण, जानकारी अनुसार वैल्डिंग करतें समय कूड़े के ढेर में चिंगारी से लगी थी आग,,,,कानपुर के भीषण अग्निकांड में नफीस टावर में भी आया था आग की चपेट में लगी थी भीषण आग_*
[10/10, 9:58 pm] Monu shivrajpur: *जो लोग आज इजराइल के साथ खड़े हैं उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री पत्रकार कवि अटल बिहारी वाजपेयी का ये भाषण जरुर सुनना चाहिए*

*जब उन्होंने कहा था कि ‘अरबों की जिस ज़मीन पर इजराइल कब्ज़ा कर के बैठा है वो ज़मीन इजराइल को खाली करना होगी. आक्रमणकारी आक्रमण के फलों का उपभोग करे. अरबों की ज़मीन खाली होना चाहिए. जो* *फिलिस्तीनी हैं उनके उचित अधिकारों की प्रतिस्थापना होनी चाहिए. मध्यपूर्व का ऐसा हल निकालना पड़ेगा जिसमें आक्रमण का परिमार्जन हो और स्थाई शांति का आधार बने*
[10/10, 9:58 pm] Monu shivrajpur: मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अवशेष 18 बस स्टेशनों हेतु पुनः निविदा आमंत्रित किए जाने एवं संशोधित/परिमार्जित RFQ, RFP एवं ड्राफ्ट कन्सेशन एग्रीमेंट को अनुमोदित कर दिया है।

मंत्रिपरिषद ने बस टर्मिनल हेतु परिवहन निगम के संबंध में अनुमन्य 55% FAR के अंतर्गत क्रियाओं की अनुमन्यता के संबंध में सचिव स्तरीय समिति के 22 अगस्त, 2023 के निर्णय को भी अनुमोदित कर दिया है।

#UPCabinet
[10/10, 9:59 pm] Monu shivrajpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री सेना, ITBP और BRO कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए गुंजी गांव का दौरा करेंगे। वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे, वे पिथौरागढ़ में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे: PMO
[10/10, 10:00 pm] Monu shivrajpur: जोशीमठ

➡हेमकुंड साहिब के कपाट कल होंगे बंद

➡लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी कल बंद होंगे

➡शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे कपाट

➡हेमकुंड साहिब में आज जमकर हुईं बर्फबारी

➡1300 तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया

#Joshimath

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.