December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर09नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ पर खास खबरें

कानपुर09नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ पर खास खबरें

[09/11, 7:23 am] Monu shivrajpur: कानपुर ।

कानपुर कमिश्रेट पुलिस का नया कारनामा आया सामना

विधायक लिखी गाड़ी से आरोपी रात में 9 के बाद लाया गया आरोपी कानपुर जेल

मीडिया कर्मियों को देख कर विधायक लिखी गाड़ी भागी मौके से

गाड़ी से उतरे एक व्यक्ति को मौके मौजूद भीड़ ने पकड़ा

विधायक गाड़ी में बैठ के आये व्यक्ति अपना नाम और मुँह छुपाता हुआ आया नजर

आरोपी के चेहरे को छुपाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति मिडिया से बचता हुआ मौके से भागा

आखिर विधायक लिखी हुई गाड़ी से रात में 9 बजे के बाद किस आरोपी को कानपुर जेल लाया गया
[09/11, 8:52 am] Monu shivrajpur: कानपुर। मीडिया अपडेट
*थाना बाबूपुरवा के बाकरगंज चौकी क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट से सम्बन्धित वीडियों के प्रकरण मे थाना बाबूपुरवा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
[09/11, 8:54 am] Monu shivrajpur: कानपुर। ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर कमिश्नरेट के नर्वल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम टीकरभाऊ में सोनू कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रजापति ने परिवार से मैडीडिस्टरब होने के कारण आम के बगीचे में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला को किया समाप्त सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे कि कार्यवाही कि जा रही है
[09/11, 9:21 am] Monu shivrajpur: मेरठ – अतुल प्रधान, नवजात के परिजनों समेत 40 पर केस, न्यूटिमा अस्पताल के मैनेजर ने विधायक पर कराया केस, कोविड दवा के नाम पर बनाया था साढ़े 5 लाख का बिल, तीमारदारों के लिए खड़े हुए सपा विधायक तो केस दर्ज, 7 क्रिमिनल एक्ट के केस में नवजात के परिजन भी आरोपी, विरोध के बाद छोड़े गये बिल के डेढ़ लाख बकाया दिखाये.

#Meerut
[09/11, 9:22 am] Monu shivrajpur: मेरठ – न्यूटिमा हॉस्पिटल में साढ़े 5 लाख के बिल का मामला

➡मानक विरुद्ध दवा लिखने के मामले में शुरू हुई जांच
➡CMO डॉ अखिलेश मोहन बीती रात अस्पताल पहुंचे
➡अस्पताल में मरीज के दवा खरीदने की प्रक्रिया जानी
➡आज से 3 सदस्यीय टीम करेगी अस्पताल की जांच
➡तीमारदारों के विरोध के बाद साढ़े 3 लाख में मरीज छोड़ा
➡सपा विधायक अतुल प्रधान ने किया था अस्पताल में विरोध
➡डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिए थे की जांच के आदेश.
[09/11, 9:23 am] Monu shivrajpur: मिर्जापुर – DPRO कुरेन्द्र पाल की हार्ट अटैक से मौत

➡रात 1.30 पंचायती राज अधिकारी की मौत
➡DPRO को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती हुए थे
➡डॉक्टरों की टीम ने किया मृत घोषित
➡पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम.

#Mirzapur
[09/11, 9:28 am] +91 91203 54759: ब्रेकिंग न्यूज़ चौबेपुर

चौबेपुर क्षेत्र के वीआईपी स्कूल में चल रही प्राइवेट गाड़ियां

बच्चों के जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़

एक वैन मे 17 से अधिक बच्चे बिठाए जा रहे

100 की स्पीड से हाईवे पर फर्राटा भरते नजर आती है वीवीआईपी स्कूल की गाड़ियां
फर्रुखाबाद और कानपुर मे हुए हादसे से जागरुक नहीं हो रहा प्रशासन

कई ड्राईवर तो नशे की हालत मे चलाते है वाहन लेकिन स्कूल प्रशासन भी बना बौना

2 दर्जन से अधिक चल रहे प्राइवेट वाहन
5 और 7 सीटर को बनाया 17 सीटर
[09/11, 9:45 am] Monu shivrajpur: *बागपत – पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का मामला*

सीबीआई टीम एक बार फिर पहुंची बागपत जिला जेल

CBI ने मुन्ना बजरंगी हत्याकांड का क्राइम सीन दोहराया

हत्या के दौरान कार्रवाई में शामिल लोगों से की पूछताछ

जेल में 9 जुलाई 2018 को गोलियों से की थी हत्या

गैंगस्टर सुनील राठी ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

बजरंगी की पत्नी के मांग पर CBI जांच के आदेश.
[09/11, 9:45 am] Monu shivrajpur: *उत्तर प्रदेश*

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस के हालात, धनतेरस पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बुधवार को भी पूरे दिन अटकलो का बाजार गर्म रहा। वहीं मंत्रिमंडल में जगह पाने की उम्मीद लगाए कई विधायक व दावेदार भी लखनऊ पहुंच चुके हैं। हालांकि विस्तार को लेकर न तो सरकार के स्तर पर सुगबुगाहट दिखी और न ही संगठन की ओर से ही कोई हलचल देखने को मिला। अलबत्ता सत्ता के गलियारे में पूरे दिन विस्तार को लेकर अटकलें लगती रहीं।
[09/11, 10:09 am] Monu shivrajpur: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

NCIB Headquarters

ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा हैं। जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण योजना संबंधित जानकारी हम आपके साथ साँझा कर रहें हैं। आप इन योजनाओ के लिए आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते है। अगर उपरोक्त योजनाओं का पात्र होने के बावजूद भी आपको लाभ नहीं मिल रहा या योजना संबंधित कोई शिकायत है तो अपने जिला के जिला अधिकारी/ जिला कलेक्टर कार्यालय में लिखित आवेदन के साथ संपर्क करें।

सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण योजनाए :~
———————————————
01. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
02. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन लोन योजना
03. सिलाई मशीन प्रक्षिक्षण योजना
04. अगरबत्ती उद्योग योजना
05. खेलो इंडिया योजना
06. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
07. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
08. ग्राम उद्योग विकास योजना
09. अभ्युदय योजना उत्तरप्रदेश
10. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना
11. जननी शिशु सुरक्षा योजना
12. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य)
13. अपना खाता राजस्थान जमाबंदी, नामांतरण की प्रतिलिपिमृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
14. एमपी भूलेख खसरा खतौनी नक्शा
15. मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
16. मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना मध्यप्रदेश
17. ट्रॅक्टर अनुदान योजना
18. अनुदान हेतु किसान पंजीकरण मध्यप्रदेश
19. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
20. ई श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन
21. गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़
22. प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना
23. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना
24. शौचालय योजना स्वच्छ भारत
25. मनरेगा योजना जॉब कार्ड
26. पीएम स्वनिधि योजना
27. पीएम दक्ष योजनाजननी सुरक्षा योजना
28. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
29. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
30. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
31. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना
32. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
33. पीएम मुद्रा योजना
34. मुर्गी पालन योजना
35. किसान क्रेडिट कार्ड योजना
36. नया गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना
37. गांव की बेटी योजना मध्यप्रदेश
38. मध्यप्रदेश नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
39. ग्राम उद्योग विकास योजना
40. यूपी भू नक्शा
41. मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना
42. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना
43. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
44. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
45. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
46. राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
47. रोजगार सेतु योजना
48. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
49. ग्रामीण कामगार सेतु योजना
50. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
[09/11, 10:11 am] Monu shivrajpur: वाराणसी – आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी का मामला

➡छात्रा के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास
➡सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज किया गया केस
➡विवेचना के दौरान छात्रा का लिया गया बयान
➡छात्रा के बयान के बाद गैंगरेप की बढ़ाई गई धाराएं
➡1 नवंबर की रात 3 युवकों ने दिया था घटना को अंजाम
➡घटना के बाद से विश्विद्यालय में चल रहा है विरोध-प्रदर्शन.

#Varanasi

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.