October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर09जून*गंगा दशहरा पर अलग अलग जगह शरबत वितरण

कानपुर09जून*गंगा दशहरा पर अलग अलग जगह शरबत वितरण

कानपुर09जून*गंगा दशहरा पर अलग अलग जगह शरबत वितरण

शिवराजपुर तेज धूप और गर्मी के कारण राहगीरों को रोड पर चलने से प्यास के कारण हाल बेहाल हो जाता है शिवली रोड तिराहा पर समाजसेविको ने राहगीरों को शरबत वितरण किया।
गुरुवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर अलग अलग जगह कस्बे के शिवली रोड तिराहा एवम मानपुर पुलिया समीप क्षेत्रीय समाजसेविको ने छबील लगाकर रोड पर से निकलने वाले राहगीरों को शरबत वितरण किया।तेज धूप और गर्मी से जनता परेशान है रोड पर गर्मिली हवाओं ने गर्मी बढ़ा दी है जिससे मार्केट करने निकले राहगीरों को प्यास और गर्मी के कारण प्यास लगने लगती है।कस्बे के युवा समाजसेविको दिव्यांशु गुप्ता बालेश गुप्ता अभी गुप्ता अनुज सैनी रामजी राठौर गिरधर मिश्रा रुद्र वर्मा राहुल गुप्ता रवि अभी गुप्ता अनुज सैनी दिव्यांशु गुप्ता राहुल गुप्ता बालेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। वही दूसरी जगह मानपुर पुलिया समीप जीटी रोड पर समाजसेविको ने शरबत वितरण किया जिसमे। क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनू दिवाकर बिराईचामऊ ग्राम प्रधान आलोक दिवाकर शाहपुर कामा ग्राम प्रधान डॉ बिमल पाल क्षेत्रीय लेखपाल अभिनव बाजपेई के साथ समाजसेविक बबलू वर्मा सर्वेश कुमार आदि मौजद रहे

शिवराजपुर से मोनू सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक

Taza Khabar