कानपुर09जनवरी2023*शासन द्वारा दिये गए गड्ढा मुक्त सड़को के निर्देशों के क्रम में मण्डलीय समिति की बैठक हुई
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर, 2022 तक समस्त सड़कों/मार्गों को गड्ढ़ामुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में स्थानीय प्रशासन व समस्त सम्बन्धित विभागों द्वारा गड्ढ़ामुक्त की गयी सड़कों/मार्गों की गठित मण्डलीय समिति द्वारा सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त, कानपुर द्वारा आज दिनांक 09-01-2023 को सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में मण्डल के मण्डल के समस्त जनपदों के लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय मार्ग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, आवास विकास, मण्डी (निमार्ण), जिला पंचायत, नगर निगम, कानपुर विकास प्राधिकरण आदि सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अवगत कराया गया कि सभी विभागों द्वारा गड्ढ़ामुक्त की जाने वाली सड़कों/मार्गों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढ़ामुक्त करा लिया गया है।
आयुक्त ने इस सम्बन्ध में मण्डल के समस्त जनपदों की गड्ढ़ामुक्त की गयी सड़कों के सत्यापन/क्रॉस चेकिंग किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के 50 अधिकारियों की कुल 29 टीमें गठित की है।
यह टीमें गड्ढ़ामुक्त की गयी सड़कों में से क्रास चेकिंग हेतु चिन्हित कुल 84 सड़कों में लो0नि0वि0 की 39, सिंचाई विभाग की 6, नगर निगम की 5, कानपुर विकास प्राधिकरण की 1, जिला पंचायत की 13, मंडी परिषद की 12 एवं एन0एच0ए0आई0 की 8 सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर फोटो व वीडियोंग्राफी सहित दिनांक 24 जनवरी, 2023 तक मण्डलायुक्त को अपनी आख्या प्रस्तुत करेगी।
*बैठक में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश निम्न हैः-*
1. गठित जांच समिति के समस्त सदस्यों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं भ्रमणशील रहते हुए चयनित मार्गों के किये गये गड्ढ़ामुक्त कार्य के सत्यापन हेतु सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी के साथ पूर्ण लम्बाई में मार्ग का निरीक्षण करेंगे एवं कराये गये कार्य की भौतिक तथा गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर फोटोग्राफ एवं वीडियो सहित मण्डलायुक्त को सौपेंगे।
2. जिन कार्यों की सत्यापन रिपोर्ट उचित पायी जायेगी, उसके सम्बन्धित अभियन्ताओं को प्रशंसा पत्र दिये जाने हेतु भी विचार किया जायेगा।
3. जिन कार्यों की गुणवत्ता एवं मार्ग की गड्ढ़ामुक्ति रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पायी जायेगी, उन से सम्बन्धित अधिकारियों के नाम सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष को विभागीय कार्यवाही हेतु प्रेषित किये जायेगे।
*धन्यवाद*
*डा0 राज शेखर*
*मण्डलायुक्त, कानपुर।*
*……………………………………*

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*