कानपुर09अगस्त23*कूड़ा बिनने वाले एक व्यक्ति को रस्सी से पेड़ में बांधकर जमकर पीटा- वीडियो हुई वायरल।*
कानपुर से रेहान खान की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
*कानपुर।* इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो शक्स दिखाई दे रहे हैं। जो एक युवक को पेड़ पर रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पनकी थाना क्षेत्र के भाटिया चौराहे का है। वीडियो में पीट रहे युवक का नाम राजू जायसवाल है। जो कूड़ा एकत्रित कर इलाके के दबंग कबाड़ी दीक्षित को बेचकर अपना जीवन यापन करता था। लेकिन इन दोनों में रुपयों के लेनदेन को लेकर कोई विवाद हो गया। जिसके चलते गुस्साये कबाड़ी श्रवण और युवराज ने राजू को पेड़ों के सहारे रस्सी से बांधकर जमकर पीटा यही नहीं इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया वही जब यह वीडियो वायरल हुआ तो आला अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और वीडियो में युवक को बेरहमी से पीट रहे पिता और बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाईट—विजय ढुल, एसीपी पश्चिमी।
*कानपुर से ब्यूरो प्रमुख रेहान खान की खास रिपोर्ट*
More Stories
उत्तराखंड 07अगस्त25*के चमोली ज़िले में जोशीमठ-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है।
मथुरा6अगस्त25*कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुञ्ज मथुरा के छात्रों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखायादमखम*
जम्मू-कश्मीर 07अगस्त25*के उधमपुर में CRPF का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।*