कानपुर09अक्टूबर23*बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध चौराहा टाटमील व चौराहा घण्टाघर पर जागरुकता अभियान चलाया गया।
आज दिनांक 09.10.2023 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त अपराध कमिश्ररेट कानपुर नगर के निर्देश के क्रम में थाना- ए0एच0टी0यू0 प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध चौराहा टाटमील व चौराहा घण्टाघर पर जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें एस0जे0पी0यू0/ बाल श्रम विभाग / बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी कर्मचारीगण व श्री राजेश कुमार सैनी मण्डील तकनीकी सहालकार यूनिसेफ कानपुर नगर सम्मिलित हुए बाल श्रम व भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु व्यापक रुप से जागरुकता अभियान चलाया गया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*