कानपुर09अक्टूबर23*गंभीरता से लें लोगों की शिकायतें-पुलिस आयुक्त।
*-पुलिस आयुक्त ने किया कार्यालयों के निरीक्षण दौरान दिए निर्देश*
*-दफ्तर में समय पर पंहुचे और पूरे करें लिखापढ़ी के सारे काम*
*-कई पुलिस कर्मियों की चरित्र पंजिका मिली अधूरी लगाई फटकार*
*-दो दिन के अंदर सभी दस्तावेज पूरे करने के दिए निर्देश*
*-कार्यालयों के दस्तावेजों की ऑनलाइन फीडिंग कराने को कहा*
कानपुर। कमिश्नरेट कानपुर नगर की पुलिस को नागरिकों के लिए मित्र पुलिस बनाने और दफ्तरों के कामकाज को व्यवस्थित करके लोगों की शिकायतों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए पुलिस आयुक्त ने पुलिस ऑफिस में स्थित सभी दफ्तरों का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सप्ताह के पहले दिन पुलिस आयुक्त डॉक्टर आर के स्वर्णकार ने पुलिस ऑफिस में स्थित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया जिसमे से आंकिक शाखा, रिट सेल, जनसूचना, आईजीआरएस, एचआर सेल, प्रधान लिपिक शाखा, चरित्र पंजिका कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने साफ सफाई और दस्तावेजों के रखरखाव को ठीक ठाक और व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए कहा। कार्यालयों के निरीक्षण में कुछ जगह लिखापढ़ी का काम अधूरा मिला, इस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारी को फटकार भी लगाई, साथ ही दो दिन का अल्टिमेटम हुए काम को पूरा करने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने सभी दस्तवेजो को ऑनलाइन फीड करने के लिए कहा। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी और डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरूप सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें