कानपुर08जुलाई2023*पीड़ित व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा।
पनकी में निर्माणाधीन 660 मेगावाट विद्युत परियोजना में रेलवे ब्रिज निर्माण की कछुआ गति से हो रहे विकास कार्य व नमामि गंगे की पाइप लाइन शिफ्टिंग से व्यापारियों के नुकसान की शिकायत कर विधायक को दिया गया ज्ञापन।
*कानपुर* पनकी में चल रहे निर्माण में 660 मेगावाट विद्युत परियोजना रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की कछुआ चाल से चल रहे कार्य से व्यापारीगण के साथ पनकी की नई आबादी क्षेत्र में रहने वाले आम जनमानस जिसका रोजाना आना जाना इस मार्ग से होता है वह इस धीमी गति से हो रहे कार्य को आते जाते समय कोसा करते हैं। वही नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत डाले गए पानी की सप्लाई के पाइप पुल के नीचे आने से भविष्य में लीकेज से आने वाली समस्या की स्थाई समाधान के लिए पाइपलाइन को शिफ्टिंग करने की प्रक्रिया होनी है इन्हीं समस्याओं को लेकर पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पं० रमाकांत मिश्रा अपने पदाधिकारियों के साथ विधायक गोविंद नगर सुरेंद्र मैथानी को पीड़ित दुकानदारों की समस्याओं का ज्ञापन दिया गया । उन्होंने विधायक से बताया कि ट्रैफिक विभाग के द्वारा 3 माह का समय निर्धारित कर मार्ग परिवर्तित किया गया । जिससे क्षेत्रीय जनता व छोटे वाहनों के आने-जाने मैं मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है एक माह से अधिक समय हो गया है कार्य को आगे बढ़ाया नहीं जा सका है। गंगा बैराज पाइप लाइन के लीकेज को ठीक करने में ही महीनों लग गए। महामंत्री गुड्डू सचान ने बताया ऐसी ही धीमी गति से काम होता रहा तो सालों लग जाएंगे पुल बनने में क्षेत्र की मुख्य बाजार होने की बावजूद दुकानों तक ग्राहक नहीं आ पा रहे । इससे व्यापारियों में रोजी रोटी के संकट की नौबत आ गई है । कई व्यापारी पलायन भी कर चुके हैं। वही विधायक सुरेंद्र मैथानी ने व्यापारियों को समस्याएं सुनकर मौके पर दोनों विभागों के उच्च अधिकारियों को बुलाकर कार्य को जल्दी से कराने के लिए व पाइपलाइन स्थानांतरित करने में किसी भी व्यापारी का नुकसान न हो । वही उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण में ट्राफिक व्यवस्था सही न होने के कारण पनकी पावर हाउस बाजार के दुकानदारों वह ग्राहकों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। वही क्षेत्र का मुख्य बाजार होने से आने वाले ग्राहक अपनी खरीददारी करने के लिए पनकी पावर हाउस बाजार के अंदर आना चाहते हैं तो आने के लिए काफी दूर ताकि घूम कर आना पड़ता है जिस कारण समय अधिक लगता है लोग उल्टे रास्ते से आने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है इसके अलावा लोग आपस में झगड़े करने पर आमादा हो जाते हैं । व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा विधायक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निस्तारण कर दुकानदार व आने जाने वाले लोगों के साथ ओवर ब्रिज का निर्माण में तेजी लाने से आम जनता को शीघ्र राहत दिलाने की मांग की गई। पनकी पावर हाउस बाजार के दुकानदारों ने अपनी बैठक कर निर्णय लिया गया है । कि यदि इसका सही समय से निराकरण न कराया गया तो धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर सुभाष वर्मा,अमर सिंह एडवोकेट, रमेश त्रिवेदी, चंद्रभान तिवारी, इमरान खान, गोपाल गुप्ता, रामराज, अज्जू चौरसिया शंभू, क्षेत्रीय पार्षद आरती त्रिपाठी पार्षद प्रतिनिधि आशीष बाजपेई आदि व्यापारी गण मौजूद रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें