कानपुर08जनवरी2023*यूपीआजतक चैनल पर देखें बिजली के तारों पर शर्प
बिजली के तारो पर लटके सर्प को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उतारा
शिवराजपुर क्षेत्र के डोडवा जमौली गांव में बिजली के तारों पर अचानक सांप के लटकने से गांव में दहशत सी मच गई।
रविवार को डोडवा जमौली गांव में ग्रामीणों ने बिजली के तार पर अचानक सांप को लटकते देखा।ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी।सूचना पर पहुंचे वन दरोगा शुभम दीक्षित ने अपने टीम के साथ रेस्क्यू कर सर्प को जिंदा उतारकर जंगलों में छोड़ दिया था।हालांकि बिजली सप्लाई न चालू होने से सर्प को कोई हानि नहीं पहुंची थी। वन दरोगा ने ग्रामीणों को अन्य जंगली जीवों को वन से बाहर देखने एवम जंगली जीव को घायल होने की सूचना देने की बात कही थी। दरोगा शुभम दीक्षित ने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची थी वन दरोगा शुभम दीक्षित के साथ रिंकू व अन्य कर्मी साथ में रहे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।