May 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर08अगस्त21*पांडु नदी की बाढ़ की समस्या से सांसद एवं विधायक को अवगत कराया

कानपुर08अगस्त21*पांडु नदी की बाढ़ की समस्या से सांसद एवं विधायक को अवगत कराया

कानपुर08अगस्त21*पांडु नदी की बाढ़ की समस्या से सांसद एवं विधायक को अवगत कराया

पांडु नदी में हर साल आने वाली बाढ़ से राहत के लिए कानपुर मेहरबान सिंह पुरवा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने आर के पुरम के निवासीयों ने सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के जनता दरबार में अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन दिया। जिसमें सांसद महोदय को अवगत कराया गया कि हर साल बरसात में नदी बहुत जल्द ही भर जाती है, जिससे हम लोगों के सोसायटी के सड़क पुरी तरह जलमग्न हो जाते हैं इसमें रहने वाले लगभग सौ परिवार के बाहर निकलने के रास्ते बंद हो जाते हैं। 2018 में आयी बाढ़ ने यहां भयंकर तबाही मचाई थी, यहां रहने वालों का करोड़ों का नुक़सान हुआ था। इस बार भी पानी आ चुकी थी जिससे लगभग 10 दिनों तक मुख्य मार्ग बाधित रहा। समस्या से निदान के लिए नदी की सफाई, नदी के किनारे मिट्टी भराव एवं सोसायटी की सड़कों को कम से कम तीन फीट ऊंचा करवाने का सुझाव दिया गया। समस्या से निदान के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन सांसद महोदय ने दिया। सोसायटी निवासी ने बाढ़ की समस्या से स्थानीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी को भी उनके आवास विठूर जाकर अवगत कराया गया। विधायक महोदय स्वतंत्रता दिवस के दिन सोसायटी विजीट पर आयेंगे और सबकी समस्या सुनेंगे। आज के इस कार्यक्रम में कुन्दन सिंह वीरू, अभिनीश मिश्रा, अजय शुक्ला, रवि गुप्ता, राकेश रंजन, नरेन्द्र कटियार, अमित पांडेय, इंद्र कुमार, अनुज शर्मा, अनुपम पौडवाल आदि सोसायटी निवासी मौजूद थे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.