August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर07नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ से कुछ खास खबरें

कानपुर07नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ से कुछ खास खबरें

[07/11, 6:01 pm] Monu shivrajpur: प्रयागराज

➡जिला सहकारी फेडरेशन के सचिव की गिरफ्तारी

➡20 हजार घूस लेते विजिलेंस टीम ने किया अरेस्ट

➡खाद के लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए मांगी थी घूस

➡पीड़ित ने मामले की विजिलेंस से की थी शिकायत

➡सचिव कृष्ण चंद्र त्रिपाठी की रंगेहाथ गिरफ्तारी
[07/11, 7:42 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*

*कोर्ट ने सुनाई आरोपी केदारनाथ राठौर को मृत्यु दण्ड की सजा।*

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद की थी आरोपी ने हत्या।

अलीगंज सेक्टर जे में हुई थी वारदात।

आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने दी मृत्यु दण्ड की सजा।

आप्रेशन कनविक्शन के तहत पुलिस और अभियोजन की पैरवी से मिली आरोपी को सजा।।
[07/11, 8:06 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*

*त्योहारों के मद्देनजर कमिश्नर रोशन जैकब ने लिखा पत्र*

लखनऊ मंडल के सभी डीएम,नगर आयुक्त को लिखा पत्र,त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के निर्देश,दिवाली,धनतेरस पर बड़े पैमाने पर मिठाई की होती है बिक्री,अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
[07/11, 8:07 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी सिंगर समर सिंह की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है. अदालत ने जमानत अर्जी मंजूर करते हुए रिहा करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में 26 मार्च को संदिग्ध हालत में आकांक्षा दुबे का शव मिला था.*
[07/11, 9:37 pm] Monu shivrajpur: Kanpur. रायपुरवा अपडेट्

तीन दिन की पूछ ताछ के बाद विवेचको ने तय किया कारागार में अभियुक्तों की वापसी । अभियुक्त जा रहें हैं जेल में वापस ।

अभियुक्तों से पूछ लिये गये सभी सवाल , विवेचना में शामिल हुआ अभियुक्तों का जवाब

जिस रजिस्टर के पन्ने का प्रयोग फिरौती के लिए हुआ था वह रजिस्टर ज़ब्त , कलम भी ज़ब्त , फॉरेंसिक जाँच के लिये भेजा जा रहा है यह

कुशाग्र का मोबाइल तथा रचिता का मोबाइल जब्त , रस्सी ज़ब्त , हेलमेट ज़ब्त ।

विवेचक ने लिये अभियुक्तों के विशद बयान । मृतक के माता पिता , चाचा तथा भाई के भी हुए बयान ।

बिसरा भेजा गया परीक्षण को , जाँच के बाद शामिल होगा परीक्षण रिपोर्ट विवेचना में

Taza Khabar