*कानपुर07जुलाई25* पीड़ित परिवार ने गुजैनी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर जताई नाराज़गी*
*कानपुर गुजैनी थाना पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते आज तक नहीं मिल सका पीड़ित परिवार का लापता 12 साल का नाबालिग बच्चा*
*पीड़ितों ने क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी से मदद की लगाई गुहार, कि क्षेत्रीय चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी नहीं कर रहे सुनवाई,डीसीपी साउथ से क्षेत्रीय चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी द्वारा किया गया पीड़ितों के साथ उग्र व्यवहार की शिक़ायत की*
*मेहरबान सिंह पुरवा निवासी कमल वर्मा का पुत्र एक सप्ताह पहले हो गया था लापता,जिसके लिए पीड़ित परिवार ने क्षेत्रीय चौकी और थाने में दर्ज कराई थी शिक़ायत,एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी क्षेत्रीय पुलिस द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही*
*पीड़ित परिवार को चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी ने दिल्ली,गाजियाबाद जाकर ढूंढने के लिए कहा*
*पीड़ित (कमल वर्मा)*
8810807644
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण