[07/08, 11:26 am] Monu shivrajpur: BreakingNews | यूपी विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, बैनर के साथ सपा विधायकों का हंगामा
[07/08, 11:29 am] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡️विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत
➡️विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू
➡️विधानसभा में सपा-RLD विधायकों का हंगामा
➡️हाथ में पोस्टर, बैनर लेकर पहुंचे सपा विधायक
➡️महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे पर हंगामा
➡️वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं सपा विधायक
➡️सपा और आरएलडी विधायकों का सदन में हंगामा.
[07/08, 11:29 am] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡️नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का बयान
➡️सुप्रीम कोर्ट को बधाई – अखिलेश यादव
➡️सुप्रीम कोर्ट की तरफ से न्याय मिला- अखिलेश
➡️इस फैसले से कोर्ट पर भरोसा बढ़ा है- अखिलेश
➡️आजम खान की सदस्यता भी वापस होगी- अखिलेश
➡️देखना है कि BJP वालों की सदस्यता कब जाएगी- अखिलेश
➡️बिजली व्यवस्था से किसान परेशान है- अखिलेश यादव.
[07/08, 11:30 am] Monu shivrajpur: BreakingNews | BJP 14 अगस्त को मनाएगी ‘विभाजन विभीषिका दिवस’, भारत-पाक बंटवारे में मारे गए निर्दोष लोगों को याद किया जाएगा
[07/08, 11:30 am] Monu shivrajpur: *मीडिया आमंत्रण*
आज दिनांक 07.08.23 को डीसीपी पश्चिम महोदय श्री विजय ढुल द्वारा एसीपी पनकी कार्यालय में समय 12:30 बजे छात्रा का दुपट्टा खीचने वालों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की जाएगी। आप सभी मीडिया बन्धु सादर आमंत्रित हैं।
[07/08, 11:55 am] Monu shivrajpur: *बाराबंकी*
वंदे भारत ट्रेन पर नहीं रुक रहा पथराव
गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर रविवार को चौथी बार हुआ पथराव
सुबह 10 बजे अराजक तत्वों ने
वंदे भारत ट्रेन पर किया पथराव
पथराव में कोच का टूटा शीशा
मामला सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के निकट का है।
[07/08, 12:12 pm] +91 96530 95788: 🅰️लखनऊ
सत्र में विधायकों को इस बार मिलेगा बोलने का मौका
विधान सभा में अबतक मौन रहे विधायकों को बोलने का मौका
विधान सभा में अब तक 39 सदस्य एक बार भी नहीं बोले
मंगलवार को मिल सकता है पहली बार सदन में बोलने का मौका
बीजेपी के 23 विधायकों को पहली बार बोलने का मिलेगा मौका
सदन में इस बार मिलने जा रहा पहली बार बोलने का मौका.
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: 🅰️लखनऊ
➡️यूपी विधान सभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू
➡️मानसून सत्र में विपक्षी दलों के हंगामे के आसार
➡️सीएम ने विपक्षी दलों से चर्चा का आह्वाहन किया
➡️विपक्षी दलों से सूखे,बाढ़ पर चर्चा का आह्वाहन किया
➡️सपा ने मणिपुर मामले में निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी की
➡️सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के बाद विधेयक रखने की तैयारी
➡️करीब 13 विधेयक सदन के पटल पर रखने की तैयारी
➡️यूपी विधान सभा की नई नियमावली भी पेश की जाएगी
➡️महंगाई,बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश.
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: 🅰️दिल्ली
➡️राज्यसभा में आज पेश होगा दिल्ली सेवा बिल
➡️अमित शाह राज्यसभा में पेश करेंगे दिल्ली सेवा बिल
➡️लोकसभा से पारित हो चुका है दिल्ली सेवा बिल.
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: 🅰️यूपी-IAS सुहास एल वाई सचिव खेल छुट्टी से लौटे अपनी सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सँभाला।
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: ब्यूरोकेसी के अफ़सरो को बैठकों के बीच मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गयी
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: 🅰️मुज़फ्फरनगर जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कला में एक युवक ने आम के बाग में पेड़ से लटक कर फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या के कारण का पता अभी नहीं लग पाया।
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कुछ क्षणों में शुरू होने वाला है कार्य सूची उपरोक्त दे रहा हूं इसको अवलोकन करें बहुत काम की कार्य सूची एवं हैंडलर है
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: दुःखद हादसा
आगरा में शिव मंदिर की छत गिरी, 1 की मौत: 10-12 श्रद्धालु मलबे में दबे, सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ थी…
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हुई, लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
[07/08, 12:13 pm] +91 96530 95788: 🅰️लखनऊ।सत्र शुरू होने से पहले सपा का विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरु।।
🅰️लखनऊ।मीडिया से बातचीत करते हुए चरथावल विधायक पंकज मलिक।।
[07/08, 12:16 pm] +91 96530 95788: लखनऊ: विधानसभा में निधन की सूचनाएं पढ़ी गईं
पूर्व सदस्यों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई
अतीक अहमद और अशरफ को श्रद्धांजलि दी गई
सत्तार अंसारी,अमर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह को श्रद्धांजलि दी
रणधीर सिंह, सुजान सिंह बुंदेला को श्रद्धांजलि दी गई
शारदा प्रताप शुक्ला, हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि दी
अवनीश कुमार सिंह, हरिद्वार दुबे को श्रद्धांजलि दी गई
अबरार अहमद को भी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई.
[07/08, 12:17 pm] +91 96530 95788: *लखनऊ:*
सदन में बोले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव
मणिपुर की घटना की निंदा नहीं कर सकते क्या- अखिलेश
देश के प्रधानमंत्री इसी प्रदेश से आते हैं- अखिलेश
कहीं कोई भी घटना हो निंदा तो कर ही सकते हैं- अखिलेश
मणिपुर हिंसा की तो पूरे विश्व में निंदा की गई- अखिलेश
इस मुद्दे पर नेता सदन को बोलना चाहिए- अखिलेश
पता है BJP के सीएम के रूप में कुछ मजबूरी है- अखिलेश
मणिपुर पर यहां चर्चा नहीं की जाएगी- सतीश महाना
हर प्रदेश में वोट मांगने जाते हैं तो चर्चा भी हो- अखिलेश
नेता सदन वोट मांगने दूसरे राज्य जाते हैं- अखिलेश
लेकिन दूसरे राज्य की चर्चा नहीं चाहते हैं- अखिलेश
[07/08, 12:17 pm] +91 96530 95788: आगरा
भरभरा कर गिरी मंदिर परिसर की छत
लगभग एक दर्जन लोग मलबे में दबे
लोगों में मची चीख पुकार आसपास में मचा हड़कंप
मौके पर एक बच्ची की हुई मौत
स्थानीय लोगों ने राहत कार्य किया प्रारंभ
मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को भेजा अस्पताल
सीलन की वजह से बरामदा की छत गिरी
मंदिर पर चढ़ाई जा रही थी कावड़
पूजा अर्चना के दौरान हुआ बड़ा हादसा
राहत कार्य प्रारंभ थाना शिव मंदिर में हो रही थी पूजा अर्चना
शाहगंज क्षेत्र के राधे वाली गली शिव मंदिर महावीर नगर का है पूरा मामला
[07/08, 12:17 pm] +91 96530 95788: *फिरोजाबाद*
एक ही स्कूल सेंट रामास स्वामी नगर में पढ़ने वाले चार छात्र किए गए अलागढ़ से बरामद ,
दिन में एक साथ कोचिंग जाने की कहकर एक साथ हुए थे लापता,
चार बच्चों के अचानक गायब होने से मंचा था हड़कंप,
परिजनों की सूचना पर शिकोहाबाद पुलिस ने अलीगढ़ स्टेशन से किए बरामद ,
छानबीन के दौरान ट्रेन से दिल्ली जाने की पुलिस को मिली थी जानकारी ,
थाना शिकोहाबाद के स्वामी नगर मोहल्ला के रहने वाले हैं सभी छात्र,
[07/08, 12:17 pm] +91 96530 95788: *बाराबंकी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव,टूटे शीशे, सीसीटीवी खंगाल अराजक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस*
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार बाराबंकी में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी इसी दौरान सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। पथराव किए जाने से कोच का शीशा टूट गया। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब रेलवे सुरक्षा बल की एस्कोर्ट टीम ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
– बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन पर कुछ अराजक तत्वों ने पत्थर चलाएं हैं। बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों द्वारा पत्थर चलाने से कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 व 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा गया। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब रेलवे सुरक्षा बल की एस्कोर्ट टीम ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। ट्रेन में लगे सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजक तत्व की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गोरखपुर से लखनऊ आने-जाने के दौरान वंदे भारत ट्रेन पर चौथी बार पत्थरबाजी हुई है। हालांकि बाराबंकी में यह पहली घटना है जब अराजक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर चलाएं हैं। एस्कोर्ट टीम ने बताया कि कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 व 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था। ट्रेन में लगे सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजक तत्व की तलाश की जा रही है। सुरक्षा एवं परिचालन से जुड़े अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डा.मनीष थपल्याल का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
[07/08, 12:17 pm] +91 96530 95788: बाँदा
पड़ोसी युवक ने नाबालिक से दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम l
रात के समय घर मे अकेले सो रही नाबालिक से किया दुष्कर्म l
देर रात 1 बजे स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर किया था पुलिस के हवाले l
पीड़िता ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार l
पुलिस ने दर्ज किया पास्को एक्ट वा दुष्कर्म का मुक़दमा l
मामला बाँदा शहर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र का है l
[07/08, 12:17 pm] +91 96530 95788: *कन्नौज : खड़े डीसीएम में घुसी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, हादसे में करीब 15-20 यात्री हुए घायल, 13 अस्पताल में भर्ती*
यूपी के कन्नौज जिले में बस ड्राइवर की लापरवाही ने यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस एक खड़े डीसीएम में पीछे से घुस गयी। बस में कुल 40 सवारियां सफर कर रही थी, जिसमें 13 से ज्यादा यात्री हुए घायल हो गए। यात्रियों ने हादसे की वजह बस चालक द्वारा बस को तेजी व लापरवाही से चलाया जाना बताया गया है। हादसे में हुए सभी घायलों को छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र सिकंदरपुर में एनएच 34 पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने खड़े डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई ।
रोडवेज और डीसीएम की टक्कर में करीब 15 से 20 यात्री घायल हुए हैं, इनमें से 13 घायलों को इलाज के लिए 100 सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी को इलाज देकर उनके गंतव्य स्थान पर भेज दिया गया । यात्रियों की माने तो ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चला रहा था और इसी के चलते यह हादसा हो गया ।
जब यह हादसा हुआ तो उस समय ज्यादातर यात्री नींद में थे और टक्कर लगते ही सीट पर बैठे यात्री आगे की सीट से भिड़ गए । जिससे किसी की आंख पर तो किसी के सिर पर तो किसी के मुंह में गंभीर चोटें आई ।
[07/08, 12:17 pm] +91 96530 95788: लखनऊ
आज से प्रदेश में मिशन इंद्र धनुष की शुरुआत होने जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के अनुसार कोविड के दौरान प्रदेश में 2.32 करोड़ बच्चों एवं 3.88 लाख गर्भवती महिलाओं ने टीका नहीं लगवाया था, जिनके उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत इन सभी के टीकाकरण के लिए विभिन्न जिलों में तीन चरणों में (7-12 अगस्त), (11-16 सितंबर) और (9-14 अक्टूबर) सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा।
[07/08, 12:22 pm] +91 96530 95788: कानपुर- पुलिस के रोक के बावजूद भी मछलियों का हो शिकार
बीते दिनों मछली शिकारियों का आपस मे हुआ था विवाद
सरसौल के युवा नेता के संरक्षण में फल फूल रहा मछली का शिकार
पुलिस ने दो महीने के लिए मछली शिकारियों को शिकार करने की लगाई थी रोक
मछली शिकारियों का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
महाराजपुर के डोमनपुर गंगा कटरी का मामला
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*