कानपुर07अगस्त*खेरेश्वर मंदिर पर जिला पंचायत नानामऊ गगन ठाकुर ने करवाया विशाल भंडारे का आयोजन
कानपुर।शिवराजपुर खेरेश्वर मंदिर पर नानामऊ जिला पंचायत सदस्य गगन सिंह ठाकुर ने भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया।
रविवार को दूर दराज अन्य जनपदों से खेरेश्वर मंदिर पर भोलेनाथ के दर्शन कर गंगा स्नान करने आए शिवभक्तो के लिए समाजसेविको ने विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।
नानामऊ जिला पंचायत सदस्य गंगा ठाकुर ने बताया की खेरेश्वर मंदिर पर भक्तो के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।हजारों की तादात में आकर भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया है।गगन सिंह ठाकुर के साथ विक्रम ठाकुर कृष्णा ठाकुर अवनीश कटियार आदित्य तोमर आदि समजसेविक मौजूद रहे।
शिवराजपुर से मोनू सिंह यूपीआजतक
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?