कानपुर07अक्टूबर23*एसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने थाना रेल बाजार अंतर्गत छापा मारकर पकड़ा सैक्स रैकेट।
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
थाना रेलबाजार क्षेत्र में कानपुर सेन्ट्रल के गेट नं0 एक के सामने स्थित होटल संतोष राज के बारे में देह व्यापार की सूचना मिली सूचना के आधार पर पूर्वी जोन की क्राइम टीम द्वारा छापेमारे की गई तो मौके पर 06 महिलाए मिली और 01 व्यक्ति भी मिला है जो ग्राहकों को लाने का कार्य करता था। प्राथमिक जानकारी में ज्ञात हुआ कि अंजली नामक महिला एवं उपरोक्त व्यक्ति मिलकर देह-व्यापार संचालन कराते थे। प्रकरण में गिरफ्तारी एवं अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी आकाश पटेल द्वारा दी गई बाइट*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*