[06/11, 5:54 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग,
कानपुर में बीच सड़क पर दबंगों ने युवक की करी जमकर पिटाई
कुछ दबंगों ने एक युवक को थप्पड़ घूसे और चप्पलों से मारा
आधा दर्जन दबंग बीच सड़क काफी देर तक मचाते रहे उत्पाद
मारपीट का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल
पूरा मामला थाना अनवरगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है
[06/11, 6:07 pm] Monu shivrajpur: कानपुर नूतन ठाकुर प्रेस नोट ग्रुप
गंगा बैराज हादसा- पीड़ितों का दावा, नही मिला एक भी रुपया
28 अक्टूबर को गंगा बैराज सड़क हादसे में मृत दो किशोर के परिवारवालों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें अब तक कहीं से भी कोई भी पैसा नहीं मिला है.
उन्होंने मैगी प्वाइंट के पास मृतक सागर की भाभी सुधा और दादी तथा ग्राम रायपुरवा में मृतक आशीष के पिता शिवचरण व परिवारवालों से मुलाकात की.
दोनों जगह उन्हे बताया गया कि एडीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने पहले दिन दोनों परिवार को 20- 20 लाख देने की बात कही थी लेकिन कुछ नही मिला है. यह भी बताया कि उन्हें डॉक्टर की ओर से भी कोई पैसा नहीं मिला है.
दोनों परिवार से मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले मे पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है. डॉक्टर द्वारा पुलिस की मध्यस्थता के लिए गैर कानूनी ढंग से 15 लाख देने की बात सामने आने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इतना ही नहीं, अब पुलिस इस मामले में पीड़ित पक्ष पर लगातार दबाव बना रही है.
उन्होंने सभी पीड़ित पक्ष को किसी भी स्थिति में सादे कागज पर हस्ताक्षर नहीं करने को कहा.
अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में तत्काल पुलिसकर्मियों, डॉक्टर और दलालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोषी पुलिसवालों को निलंबित किए जाने की मांग की है.
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525
[06/11, 6:25 pm] +91 78004 93209: कानपुर ब्रेकिंग
महाराजपुर खनन माफियाओं के हौसले है बुलंद।
कानपुर कमिश्नर पुलिस का खनन माफियाओं को नहीं है कोई डर।
खनन माफिया के आगे पुलिस भी है नतमस्तक।
उच्च अधिकारियों के मिली भगत से चल रहा है खनन माफिया का खेल।
सूत्रों से पता चल है की खनन माफिया शाम होते ही खनन माफिया हो जाते हैं सक्रिय 🚓🚓🚓🚓 पुलिस ने आज कमर कसी है 🦯🦯🦯🦯🦯🦯🦯
[06/11, 6:32 pm] +91 78004 93209: कानपुर ब्रेकिंग
महाराजपुर खनन माफियाओं के हौसले है बुलंद।
कानपुर कमिश्नर पुलिस का खनन माफियाओं को नहीं है कोई डर।
खनन माफिया के आगे पुलिस भी है नतमस्तक।
उच्च अधिकारियों के मिली भगत से चल रहा है खनन माफिया का खेल।
सूत्रों से पता चल है की खनन माफिया शाम होते ही खनन माफिया हो जाते हैं सक्रिय 🚓🚓🚓🚓 पुलिस ने आज कमर कसी है 🦯🦯🦯🦯🦯🦯🦯
More Stories
सुल्तानपुर2अगस्त25*अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सुल्तानपुर2अगस्त25*बल्दीराय पुलिस की बड़ी कामयाबी,30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
अयोध्या2अगस्त25*लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदकुमार नंदी पहुंचे अयोध्या।