कानपुर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट यूपी आजतक।
कानपुर06जुलाई23*पति को धोखा देने वाली एसडीएम पत्नी को बर्खास्त किया जाय-रेशमा बेगम
पत्नी ने दिया पति को धोखा आलोक मौर्या की बीवी ज्योति मौर्या ने एसडीएम बनते ही पति को दिया धोखा ऐसा आलोक मौर्य के तरफ से बयान जारी हो रहे हैं आलोक मोरिया का कहना है कि मैं सफाई कर्मी मेहनत करके अपनी पत्नी ज्योति मौर्या को पढ़ा लिखा कर एसडीएम बनाया लेकिन हमारी पत्नी ज्योति मौर्या ने डीएम बनते हैं हमें धोखा देना शुरू कर दिया हमारे दो बच्चे हैं हमारी पत्नी का हवलदार के साथ गलत संबंध है जिसके साथ में हर जगह न्याय पाने का प्रयासकर रहा हूं पत्नी का रिश्ता अटूट बंधन होता है भरोसा और विश्वास का होता है आज ज्योति मोरिया के वजह से लाखो लड़कियों पर सवाल खड़ा हो गया है उनके भविष्य खतरे में पड़ गए हैं इसका जिम्मेदार कौन आज लड़कों के अंदर पत्नी को पढ़ाने को लेकर एक भह पैदा हो रहा है सच्चाई क्या है माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से निवेदन है कि जनता के सामने लाई जाए जिससे लाखों लड़की लड़का उनका फ्यूचर बिखरने ना पाए आलोक मौर्य के बातों में कितनी सच्चाई है उसे खंगाला जाए इस खबर ने तो पति पत्नी के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया है तो यहां तक भी कहने लगी है कि जब वह एक अच्छी पत्नी नहीं बन सकती एक अच्छी मां नहीं बन सकती तो एक अच्छी डीएम कैसे बन सकती है उसे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए सरकार से निवेदन है कि लाखों-करोड़ों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और उनके बीच गलत मैसेज जा रहा है भय पैदा हो रहा है अब लोग बीवी पढ़ाने से पहले सौ बार सोचेंगे बेटियों का सपना दांव पर लगा है पति पत्नी के इस रिश्ते को समझे और निर्णय ले जय हिंद जय भारत

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित