November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर05मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से देश दुनियां की खबरें

कानपुर05मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से देश दुनियां की खबरें

[3/5, 14:35] Monu shivrajpur: जम्मू-कश्मीर: जम्मू के अरनिया सेक्टर में ड्रोन दिखाई देने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
[3/5, 14:36] Monu shivrajpur: *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पुणे जाएंगे और पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे।*
[3/5, 14:40] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

चकेरी के जाजमऊ में गंगा में डूबा युवक

जाजमऊ के बुढ़िया घाट का है मामला

नहाने के दौरान गंगा में डूबा 25 वर्षीय युवक

 

इलाकाई लोगो ने पुलिस को दी सूचना
[3/5, 16:28] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

कल्याणपुर के आवास विकास क्षेत्र में नाला निर्माण का निरीक्षण करने पहुँची महापौर का अधिकारियों पर फूटा गुस्सा

निर्माणाधीन नाले के नीचे पेयजल पाइप लाइन फटने से हुआ जलभराव

शिकायत पर निरीक्षण करने पहुँची महापौर

अधिकारियों की लापरवाही और गैरजिम्मेदारी पर महापौर ने जमकर लगाई लताड़

अधिकारियों को समस्या का जल्द समाधान करने के दिये कड़े निर्देश।।
[3/5, 17:56] +91 96961 16511: ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर

नौबस्ता गल्ला मंडी स्ट्रांग रूम के बाहर हो रहे रचना सिंह के धरना प्रदर्शन में बिल्हौर आईरा के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार टीकम सिंह चौहान पहुंचे अपने दल बल के साथ में
[3/5, 18:07] Monu shivrajpur: *_कानपुर_*

_नर्वल थाना क्षेत्र के पाली में पकड़ा गया टप्पे बाज_

_महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघा की टप्पे बाजी, रंगे हाथ जनता ने पकड़ा_

_टप्पेबाज की कुटाई के बाद जनता ने किया पुलिस के हवाले_
[3/5, 19:38] Monu shivrajpur: 22 वे नंबर वाला देश यूक्रेन ने 3 रूसी फाइटर मार गिराने की खबर सूत्र
[3/5, 19:38] Monu shivrajpur: मणिपुर विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण भी ज्यादातर शांतिपूर्ण रहा। शाम 5 बजे तक 76.62% मतदान हुआ। हमें लगभग 85% मतदान होने की उम्मीद है: राजेश अग्रवाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मणिपुर
#ManipurElections2022
[3/5, 19:48] Monu shivrajpur: *प्रयागराज: अतीक अहमद को कोर्ट से बड़ा झटका*
अतीक अहमद की जमानत याचिक खारिज, MP-MLA कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, अतीक की 3 मामलों में जमानत याचिका खारिज, मामलों की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका खारिज।
[3/5, 19:51] Monu shivrajpur: खार्किव और सूमी को छोड़कर #यूक्रेन से 10,000 से अधिक लोगों को निकाला गया। हम सूमी को निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पश्चिमी सीमाओं पर जाने वाले भारतीयों के लिए, कुछ और घंटों तक प्रतीक्षा करें, मैं आपको जल्द ही घर ले जाऊंगा: फंसे भारतीयों के लिए यूक्रेन में भारतीय दूत का संदेश।
[3/5, 19:55] Monu shivrajpur: ?डेलीहंट(Dailyhunt) की सहयोगी वेबसाइट डेलीलर्न (dailylearn) ने iAchieve स्कॉलरशिप शुरू की है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को 50 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलती है। भारत में iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए लाखों छात्र आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी मेडिकल और इंजीनियर की पढ़ाई के लिए आईआईटी, एनआईटी या नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप iAchieve स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
[3/5, 19:57] Monu shivrajpur: विदेश मंत्रालय का कहना है कि #OperationGanga के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से अब तक लगभग 13,300 भारतीय नागरिक भारत लौट चुके हैं।
@MEAIndia का कहना है कि पिछले 24 घंटों में लगभग 2,900 यात्रियों के साथ आज 15 उड़ानें उतरी हैं।
[3/5, 20:00] Monu shivrajpur: *यूक्रेन ने दगाबाजी के शक में अपने ही वार्ताकार को मार डाला*
रूस और यूक्रेन के बीच दक्षिण यूक्रेन में जंग और तेज हो गई है। रूसी सेना द्वारा खेरसान पर कब्जा कर लिया गया है। अब रूसी सेना मरियापोल, चेर्नीहीव और खारकीव में बमबारी कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि, यूक्रेन के सुरक्षाबलों ने अपने ही देश के एक वार्ताकार डेनिस किरीव को दगाबाजी के संदेह में मार डाला है।
[3/5, 20:01] Monu shivrajpur: *स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की सिफारिश*
भारत केंद्रीय औषधि प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ पैनल ने बूस्टर डोज के रूप में सिंगल डोज कोविड 19 वैक्सीन स्पुतनिक लाइट के तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति की सिफारिश की है। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने शुक्रवार को विस्तृत विचार-विमर्श के बाद आवेदन की समीक्षा की।
[3/5, 20:03] Monu shivrajpur: ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम, कानपुर में “विजिटर गैलरी” के लिए मूल्यवान नए परिवर्धन।

श्री चंदन अग्रवाल, अध्यक्ष जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, कानपुर को विज़िटर गैलरी में संग्रह को समृद्ध करने में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद।
[3/5, 20:04] Monu shivrajpur: #KanpurOuter
पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ होने वाली मतगणना को दृष्टिगत रखते हुये समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ मतगणना की तैयारी को लेकर गोष्ठी की तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
[3/5, 20:05] Monu shivrajpur: *पहली बार दुनिया के सामने आई खूंखार आतंकी हक्कानी की तस्वीर*
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पहली बार अपने गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी की पहली बार तस्वीर रिलीज की है। बता दें कि, सिराजुद्दीन हक्कानी संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी भी है। उसका नाम दुनिया को मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है। ये तस्वीर अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद द्वारा ट्वीट की गई हैा दशकों में इस तालिबानी नेती की पहली सामने आई है जिसमें उसका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
[3/5, 20:09] Monu shivrajpur: SpKanpurOuter के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की गयी।
[3/5, 20:25] Monu shivrajpur: .भारतीय नौसेना ने स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई से विस्तारित दूरी के भूमि हमले #ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की सटीकता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। विस्तारित रेंज प्रक्षेपवक्र को पार करने और जटिल युद्धाभ्यास करने के बाद मिसाइल ने अपने इच्छित लक्ष्य को सटीक सटीकता के साथ मारा
[3/5, 20:28] Monu shivrajpur: KanpurOuterPolice
अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल कर आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा।
[3/5, 21:27] Monu shivrajpur: *यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए रूस ने तैयार की 100 बस*
रूस ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए 100 बसों की व्यवस्था की है, जो यूक्रेन में अलग-अलग शहरों में फंसे भारतीयों को वहां से निकालेंगी। इसके लिए रूसी पक्ष के साथ तालमेल बिठाने के लिए भारतीय दूतावास का एक प्रतिनिधिमंडल बेलग्रेड भेजा गया है, जो रेस्क्यू ऑपरेशन में रूसी पक्ष का साथ देगा। यह जानकारी भारत में रूस के राजनयिक डेनिस एलिपोव ने दी है।
[3/5, 21:28] Monu shivrajpur: ?पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे इसे कोई नहीं रोक सकता: भूपेश बघेल
[3/5, 21:28] Monu shivrajpur: *?फोन टैपिंग मामला, जिला सेशन कोर्ट ने सीएम को किया तलब*
राजस्थान कांग्रेस में सियासी संकट के दौरान हुए टेलीफोन टैपिंग मामले में आज जयपुर जिला सेशन कोर्ट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत राजस्थान पुलिस के DGP और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के ADG को 16 मार्च को अदालत में तलब किया. वकील ओपी सोलंकी ने सेशन कोर्ट में निगरानी याचिका दाखिल की थी
[3/5, 21:48] Monu shivrajpur: *? प्रयागराज: UPPSC 2021 की मुख्य परीक्षा की तारीखों का एलान*
23 से 27 मार्च के बीच आयोजित होगी मुख्य परीक्षा
यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने जारी किया आदेश।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.