कानपुर05अगस्त2023*निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के गड्ढे में बाइक सवार गिरा, हेलमेट ने बचाई जान*
*कानपुर* पनकी पावर हाउस में निर्माणाधीन 660 मेगावाट विद्युत परियोजना के रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों में आज एक बाइक सवार युवक मोटरसाइकिल सहित गड्ढे में गिर गया जहां भरे पानी की वजह से वह डूबने लगा । मौके पर मौजूद व्यापारी विशाल सिंह,अदभुत त्रिवेदी, सनी सविता,गोविंद तिवारी, व ऋषभ त्रिवेदी ने तत्काल गड्ढे में कूदकर गाड़ी के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाला व उसकी गाड़ी को भी खींच कर बाहर किया गया । गड्ढे से बाहर आने के बाद व्यक्ति ने अपना नाम ऋषभ सिंह बताया नौबस्ता गल्ला मंडी निवासी ऋषभ सिंह ने बताया कि आज सुबह में अपनी बहन को लेकर पनकी के नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज गंगागंज में पेपर देने के लिए छोड़ने आया था। जिसे पेपर समाप्त होने के बाद लेने के लिए नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहा था । संपर्क मार्ग ऊंचा नीचा होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई । टीन बैरिकेडिंग लगी होने की वजह से कुछ दिख नहीं रहा था जब तक समझ पाता तब तक गाडी सहित मैं पानी भरे गड्ढे में जा गिरा और गाड़ी के नीचे दब गया तभी दो लोगों ने आकर हमें पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाल जिससे हमारी जान बच पाई हमारी जान को बचाने वाले दुकानदारों को धन्यवाद देता हूं। वही पनकी पावर हाउस के दुकानदारों में भी रोष बना हुआ है। कारण है कि ट्रैफिक विभाग के द्वारा निर्माण कार्य हेतु दिए गए 3 माह का समय भी लगभग समाप्त होने वाला है हो परंतु ओवरब्रिज निर्माण का कार्य 20% भी नहीं हो सका है । इस धीमी चाल से हो रहे निर्माण कार्य से व्यापारी व दुकानदारों में रोजी-रोटी का सहारा भी छिनता नजर आ रहा है कारण है, कि इस ट्रैफिक व्यवस्था के चलते बाजार के अंदर जाने वाले ग्राहकों में दिनों दिन कमी होती जा रही है। उसका कारण है, कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक न होने के कारण ग्राहकों को काफी चक्कर लगाकर जाम की मुसीबत से गुजरना होता है । दुकानदारों में मासिक आय में कमी के चलते अपने परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। वही ज्वेलर्स की दुकानों में भी दिखने वाली भीड़ पूरी तरह से समाप्त होती नजर आ रही हैं । इस ओवरब्रिज निर्माण के कारण क्षेत्रीय जनता वह दुकानदार ग्राहकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है । जबकि दुकानदारों ने संयुक्त रूप से व्यापार मंडल टीम के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन के जरिए इस कठिन समस्या का निराकरण शीघ्र करने की मांग की गई । परंतु अभी तक कोई करवाई नजर नहीं आ रही है इस कछुआ चाल से हो रहे निर्माण कार्य से मोदी सरकार की मंशा कि 2024 के पूर्व निर्माण पूरा होने में रोड़ा लग सकता है।
More Stories
जम्मू-कश्मीर30जुलाई25*गांदरबल में ITBP जवानों की बस सिंध नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी*
वाराणसी30जुलाई25*रोपवे के संचालन के लिए चल रहा पहले सेक्शन का परीक्षण*
लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*