कानपुर04जनवरी2023*मण्डलायुक्त ने आज जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव के जिलाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक कर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की
उ0प्र0 विधान परिषद के खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 कोे सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर द्वारा आज जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव के जिलाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक कर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं नॉमिनेशन स्थल आयुक्त कानपुर मण्डल, कानपुर के न्यायालय कक्ष का जिलाधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर आयुक्त प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर व अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 के साथ भ्रमण कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
डा0 राज शेखर द्वारा बताया गया कि निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 05.01.2023 को जारी की जा रही है, नाम निर्देशन की अन्तिम तारीख 12.01.2023 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन समीक्षा की तारीख 13.01.2023 (शुक्रवार), नाम वापसी की अन्तिम तारीख 16.01.2023 (सोमवार) तथा मतदान का दिनांक 30.01.2023 (सोमवार) नियत है। उन्होनें आगे बताया कि मतदान प्रातः 08ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक होगा एवं मतगणना दिनांक 02.02.2023 (बृहस्पतिवार) को होगी।
डा0 राज शेखर द्वारा अवगत कराया गया कि नाम निर्देशन हेतु पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक का समय नियत है। नाम निर्देशन स्थल से 100 मीटर के दायरे में अभ्यर्थी सहित अधिकतम 05 व्यक्ति ही अनुमन्य होगें। अभ्यर्थी के लिए 100 मीटर के दायरे में 03 वाहन अनुमन्य होगें। कानपुर खण्ड स्नातक एंव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन हेतु प्रत्येक प्रत्याशी को 10 प्रस्थापक की आवश्यकता होगी।
प्रश्नगत निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं उन्नाव है। निर्वाचन से सम्बन्धित पोलिंग पार्टिया आई0टी0आई0 पांडुनगर परिसर से प्रस्थान करेगी और वापस मत पेटिया वही पर जमा की जायेगी। मतगणना का कार्य आई0टी0आई0 पांडु नगर में दिनांक 02 फरवरी, 2023 को सम्पन्न होगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 सम्बन्धी वर्तमान गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।
*धन्यवाद,*
*डा0 राजशेखर,*
*आयुक्त, कानपुर मंडल।*
*……………………….*
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक