कानपुर04अगस्त23* राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने पर कांग्रेसियों ने मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
कानपुर नगर से रेहान खान की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
*कानपुर।* देश के यशस्वी महानायक राहुल गांधी पर तथाकथित भाजपा के दूषित षड्यंत्र के तहत उनपर लगाये गये मिथ्या आरोप, जिसमे 2 वर्ष की सजा का प्रावधान गुजरात के सेशन एवं हाई कोर्ट द्वारा किया गया था उसे निर्मूल कराने व रोक लगाये जाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर द्वारा कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल मे जहां अच्छी तादात मे कांग्रेसजन व समर्थको ने अपनी उपस्थित दर्ज कराकर खुशी व हर्ष जाहिर करते हुये मुख्यालय के बाहर मेस्टन रोड पर भी राहगीरो को मिष्ठान वितरण के साथ आतिशबाजी प्रदर्शन का भी भव्य कार्यक्रम परिलक्षित हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा दिये गये निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि ‘‘नफरत के बाजार मे मोहब्बत की जीत के साथ ही देश के अमन कुटिल नीति की पराजय ही नही उन पर एक जोरदार तमाचा भी है ‘‘जो झूठो का मुंह काला-सच्चाई का बोलबाला‘‘ कहावत को चरितार्थ करती है। ऐसे मे हम कांग्रेसजनो का कर्तव्य है कि भाजपा द्वारा देश मे फैलाई जा रही द्वेषपूर्ण वातावरण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बाधित करने वाले कुचक्र के खिलाफ संगठन शक्ति को प्रबल बनाते हुये तत्परता से लड़ने का प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से सर्वश्री शंकर दत्त मिश्र, राजेश सिंह, मदन मोहन शुक्ला, दिलीप शुक्ला, डा0 आरके जगत, पदम मोहन मिश्रा, लल्लन अवस्थी, वीके सिंह, राधेश्याम कश्यप, जावेद जमील उस्मानी, मो0 इदरीश, रामचन्द्र गुप्ता, महेन्द्र सिंह भदौरिया, मो0 चांद, आतिफ रहमान, राजेश गौतम, चन्द्रमणि मिश्र, फारुख राईनी, हाजी इम्तियाज रईस, अखिल गुप्ता, जरीना खातून, सतपाल सिंह, विशाल सोनकर, अमिताभ दत्त मिश्र, गयास मोहम्मद, केजी गुप्ता, मनोज गुप्ता, सजल तिवारी, रमाकांत मिश्रा, संजय शाह, राजू कश्यप, मेराज, सुरेश अवस्थी, राजेन्द्र बाल्मीकी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थें।*
*कानपुर से संवादाता रेहान खान की खास रिपोर्ट*

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें