November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर04अगस्त23*मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने आज लखनऊ से कानपुर प्रवेश हेतु गंगा पुल जाजमऊ प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया।

कानपुर04अगस्त23*मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने आज लखनऊ से कानपुर प्रवेश हेतु गंगा पुल जाजमऊ प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया।

*कानपुर नगर, दिनांक 04 अगस्त, 2023 (सू0वि0)*

कानपुर04अगस्त23*मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने आज लखनऊ से कानपुर प्रवेश हेतु गंगा पुल जाजमऊ प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम जाजमऊ पुल के प्रवेश पर डिवाइडर व सड़क के दोनों तरफ की रोड पर अवैध अतिक्रमण हटवाकर साफ-सफाई कराकर डिवाइडर में व सड़क के दोनों तरफ वृक्षारोपण कराने जिसमें बड़े छायाकार वृक्षों के साथ शोभा कार वृक्षों का रोपण कराने के निर्देश दिए। सड़क के एक छोर से दूसरे छोर में लगे विद्युत तार जिसको विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा अनुपयोगी बताया गया को शीघ्र हटवाने हेतु निर्देशित किया गया। एन0एच0ए0आई0 विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जाजमऊ पुल सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
विश्वकर्मा द्वार को सम्पूर्ण सौन्दर्यीकरण अभियान की थीम पर एक नया स्वरूप देकर विकसित करने का निर्देश नगर निगम को दिया गया।, इसके साथ ही सड़क के दोनों किनारों पर अव्यवस्थित तारों को जिसमें (यथा-विद्युत, टेलीफोन, केबल, स्ट्रीटलाइट) आदि को यदि संभव हो तो अंडर ग्राउंड कराने अन्यथा व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
जाजमऊ पुल से जाजमऊ चौराहे तक फ्लाईओवर के नीचे अवैध अतिक्रमण हटवा कर इसमें पौधे लगवाने तथा सुन्दरता हेतु सस्ती व किफायती कलर लाइट जो देखने में अच्छी लगे लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ ब्यूटीफिकेशन करने के निर्देश दिए।
जाजमऊ चौराहे से कैंट साइट की सड़क में दोनों तरफ सौंदर्यीकरण कराने, डिवाइडर रोड विकसित करने तथा सड़क के दोनों तरफ स्मार्ट बस शेल्टर, टेंपो/ऑटो स्टैंड हेतु स्थान का चिन्हांकन विकसित कराने के निर्देश दिए। वेंडरों हेतु स्थान का चिन्हांकन कराकर वेंडर जोन विकसित कर वेंडरों को वेंडर जोन में स्फ्टि कराने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश मार्ग का सौंदर्यीकरण कराने हेतु जाजमऊ प्रवेश द्वार से जाजमऊ चौराहा होते हुए कैंट तक जाने वाली रोड का आज संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया कि किस प्रकार इसका सौंदर्यीकरण कराकर अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए इस पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाख जी0, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, एम0डी0 केस्को सैमुअल पॉल, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सहित एन0एच0ए0आई0, लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम, केस्को, के0डी0ए0 व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.