November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर03सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ से अबतक की खास खबरें

कानपुर03सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ से अबतक की खास खबरें

[03/09, 10:15 am] Monu shivrajpur: *IAS अफ़सर काफी इल्ज़ाम के बाद आखिरकार हटाये गये…*

IAS अमनदीप डुली को ACEO ग्रेटर नोयडा से हटाया गया।

IAS अमनदीप डुली विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा भेजे गये।
[03/09, 10:16 am] Monu shivrajpur: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का भगोड़ा कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो ने कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कराई थी।पुलिस ने कोर्ट में चार्ज सीट दाखिल की।नेपाल में हत्या की मीटिंग हुई थी। 50 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी।
[03/09, 10:19 am] Monu shivrajpur: सिद्धार्थनगर CMO, नोडल अधिकारी, डिप्टी CMO का रिश्वत लेते वीडियो वायरल..

वीडियो में….
हम देते रहेंगे सर, इससे ज्यादा व्यवस्था हम नहीं कर पाएंगे 40 हम लाएं है सर, एक हम दे चुके थे, कागज तैयार हो जाएगा तो फोन कीजिएगा 10 और ले आएंगे इन पैसों का इंतजाम हमने कर्ज लेकर किया है सर..!
[03/09, 10:20 am] Monu shivrajpur: *पीलीभीत*

भीषण हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

हाईवे पर खड़ी डीसीएम के पीछे से घुसी थी कार

मासूम सहित 2 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ से नैनीताल जा रहे थे कार सवार

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

सेहरामऊ इलाके के NH-730 का मामला.
[03/09, 10:21 am] Monu shivrajpur: *भाजपा के विधायक बैठे धरने में, खोल रहे विकास कार्य की पोल।*

सोचिए जब विधायक को ही धरने पर बैठना पड़ रहा हो, तब जनता की क्या दशा होगी।

उन्नाव में भगवंतनगर से बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला धरने पर बैठे, सिंचाई विभाग के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी विधायक,
[03/09, 10:21 am] Monu shivrajpur: ♦️नाइजीरिया के कडूना में हथियारबंद बदमाशों ने मस्जिद में हमला किया।नमाज पढ़ रहे 7 लोगों की मौत।
[03/09, 10:22 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ = बिजली बकायदारों पर सरकार होने जा रही सख्त।

वसूली के लिए चलाया जाएगा अभियान।

उपभोक्ताओं को भेजे जाएंगे लेटर,किए जाएंगे फोन।

पावर कॉर्पोरेशन अब घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं के साथ शासकीय बकायेदारों पर कसेगा शिकंजा।

राजस्व बढ़ाने के लिए सरकारी विभागों पर लंबे समय से चल रहे बकाये की वसूली के लिए चलेगा अभियान।

पीडब्ल्यूडी,सिंचाई विभाग, जल संस्थान, मार्ग प्रकाश, जल निकास, बेसिक शिक्षा विभाग को नियमित बकाया जमा करने के लिए पत्र भेजने का दिया गया निर्देश।
[03/09, 10:22 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ = कारागार विभाग में जल्द होगी बंदी रक्षको की भर्ती। 2833 पदों पर होगी भर्ती। पुलिस भर्ती वा प्रोन्नति बोर्ड ने 15। सितंबर तक मांगे आवेदन। परीक्षा संचालित कराने के लिए कार्य दाई संस्थाओं से मांगा आवेदन।
[03/09, 10:22 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ

शहर के सरकारी अस्पतालों में नहीं है स्क्रब टाइफस जांच की सुविधा

इस साल अब तक स्क्रब टायफस के छह मामले आ चुके सामने

डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वायरल बुखार मानकर डॉक्टर कर रहे इलाज

केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया संस्थान व एसजीपीजीआई में है स्क्रब टायफस जांच की सुविधा

निजी लैब में 1200 रुपए में होती है स्क्रब टायफस की जांच

जांच महंगी होने से गरीब मरीज आसानी से नहीं करा पाते हैं जांच।
[03/09, 10:22 am] Monu shivrajpur: ♦️नगर निगम की पार्किंग आधे घंटे मुफ्त रहेंगी।
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में फैसला।

शहर में लखनऊ नगर निगम की सिर्फ 20 पार्किंग का होगा ठेका।

वाहन खड़े करने के आधे घंटे तक नहीं देना होगा कोई पार्किंग शुल्क।

इससे बाजारों में लगने वाले जाम से मिलेगी राहत।

कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
[03/09, 10:22 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ = आपदा से बचाव के लिए तैयार होंगे विशेषज्ञ।

कॉलेजों से लेकर ग्राम पंचायतों तक में आपदा विशेषज्ञ किए जायेगे तैयार।

प्रदेश के स्कूल व कॉलेज में 125855 और ग्राम पंचायतों में 232376 लोगों को इसके लिए तैयार किया जाएगा।

विशेष सचिव राजस्व की ओर से भेजा गया सभी जिलों को निर्देश।

स्कूल, कॉलेज और ग्राम पंचायत स्तर पर 10 -10 मास्टर ट्रेनर तैयार होंगे।

स्कूल और कॉलेज स्तर पर 30 अक्तूबर को यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।

जिला स्तर पर 50 – 50 बैच को प्रशिक्षित किया जाएगा।
[03/09, 10:22 am] Monu shivrajpur: ♦️राजधानी लखनऊ की 128 सिटी बसें हैं खस्ताहाल।

रोजाना जोखिम में डाल रही हैं 30 हजार यात्रियों की जान।

राजधानी में दौड़ रहीं सीएनसी सिटी बसें कभी भी दे सकती है हादसे को न्यौता।

बसों की खत्म हो चुकी है फिटनेस और इन बसों में स्पीड गवर्नर तक नहीं है।

परिवाहन विभाग को नई बसों की दरकार।
[03/09, 10:22 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ = आशुलिपिक के 277 पदों के आवेदन 17 अक्तूबर से।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न विभागों में खाली आशुलिपिक के 277 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर से छह नवंबर तक आवेदन लेगा।

कुल पदों में सामान्य चयन के 233 व विशेष चयन के 44 पद हैं।

संशोधन 15 नवंबर तक हो सकेंगे।

आवेदन www.upsssc.gov.in पर ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने भर्ती के लिए आवेदन लेने संबंधी आदेश जारी किया।

भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 वाले ही पात्र होंगे।
[03/09, 10:23 am] Monu shivrajpur: *UP में 75 जिलों में से 15 जिलों के DM बदल दिये गए है*

*कलेक्टर की 1 और लिस्ट अभी आना बाकी हैं उसमे फेरबदल होगा*
[03/09, 10:44 am] Monu shivrajpur: *गोरखपुर*

*सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का तीसरा दिन*

CM योगी ने लगाया जनता दर्शन,

दूर-दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी,

CM ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद,

अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश,

पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद,

गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम।
[03/09, 10:45 am] Monu shivrajpur: *IAS स्थानांतरण- स्थानांतरण में हुआ सशोधन*

अंकित अग्रवाल बिजनौर के डीएम बनाए गए

रवींद्र मांदर रामपुर के डीएम बने रहेंगे

चंद्र भूषण त्रिपाठी प्रशासक शारदा सहायक कमांड बने

संजय खत्री एसीईओ नोएडा बनाए गए।
[03/09, 11:03 am] +91 97951 02900: कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की छवि धूमिल करता दरोगा

मुख्यमंत्री के ड्रीम अभियान महिला सुरक्षा को दरोगा ने लगाया पलीता

दरोगा महिला से फोन पर अश्लील बाते करते हुए आडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल

पारिवारिक झगड़े की मदद के बदले दरोगा महिला से दोस्ती करने और मिलने के लिए बना रहा दबाव

अश्लीलता का पुजारी दरोगा अपनी कम उम्र की महिला से दोस्ती करने के लिए फोन पर करता रहा अश्लील बाते

दरोगा मुख्यमंत्री और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की छवि को कर रहा धूमिल

बगाही क्षेत्र में निवास बनाकर रहता और साढ़ थाने में तैनात बताया जा रहा दरोगा

अब देखना होगा कानपुर कमिश्नर ऐसे दरोगा पर क्या करेंगे कार्यवाही
[03/09, 11:50 am] +91 96530 95788: मऊ… ‼️‼️

*घोसी विधानसभा उपचुनाव का रण अंतिम दौर में.*

घोसी उपचुनाव में प्रचार का आज अंतिम दिन.

आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर.

सपा और भाजपा आज झोंकेगी अपनी ताकत.

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आज होगा रोड शो.

सपा भी अपने प्रत्याशी के प्रचार में झोंकेगी ताकत.

5 सितंबर को होगी वोटिंग, 8 सितंबर को काउंटिंग…
[03/09, 12:19 pm] +91 85459 00361: *बिग ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर देहात*

👉 *जुए की बुक चलाने की मची है चारों तरह होड़ एक के बाद दुसरे क्षेत्र में सज जाती है जुए की बुक*

*अंकित सिंह तोमर/कानपुर*

👉 *कानपुर देहात* के मैंथा चौकी के अंतर्गत मैंथा गांव निवासी पिंकी सिंह के मुर्गी फार्म हाउस पर चल रहा है लाखों का जुआ जुआ संचालन कर्ता है बाघपुर निवासी विजय यादव आटे निवासी कन्हैया सिंह कल्याणपुर निवासी दीनानाथ यह चारों मिलकर कर रहे हैं लाखो का जुआ

👉 जुआ खिलवाने को लेकर नाल के रुप मे 12000 रूपया प्रति घंटा के हिसाब से नाल के रूप मे वसूलते है पुलिस अधीक्षक के आदेश को मैथा पुलिस रखती है ताक पर मैथा चौराहे से कुछ ही दूरी पर खुले आम होता हैं जुआ

👉 *अगले भाग में संचालक की फोटो के साथ करेगें जुए की बुक चलाने वालो का पर्दाफाश*
[03/09, 12:25 pm] Monu shivrajpur: रूद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम में आज सुबह फटा ग्लेशियर, सुबह 7.25 बजे मंदिर के पीछे ग्लेशियर फटा, सुमेरु पर्वत श्रृंखला के नीचे पटा ग्लेशियर, पर्वत श्रृंखलाओं के बीच ग्लेशियर फटने की तस्वीर, ग्लेशियर फटने से कोई नुकसान नहीं,सभी सुरक्षित.

#Rudraprayag
[03/09, 12:26 pm] Monu shivrajpur: गोरखपुर

➡️CM योगी ने व्यापारियों की आर्थिक सहायता की

➡️5 लाख रुपये का चेक देकर की आर्थिक सहायता

➡️CM विवेकाधीन कोष से की आर्थिक सहायता

➡️29 अगस्त को वैष्णवी साड़ी सेंटर में लगी थी आग

➡️शार्ट सर्किट से लगी थी प्रतिष्ठान में आग

➡️गोरखनाथ मंदिर में की आर्थिक सहायता

➡️सांसद रवि किशन, विधायक और मेयर रहे मौजूद.
[03/09, 12:27 pm] Monu shivrajpur: फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–

चाकू लेकर घूम रहे दबंग को टोंकना युवक को पड़ा महंगा

दबंग युवक ने घर के बाहर दरवाजे के पास बैठे युवक की गार्डन में मारा चाकू

घर के बाहर दरवाजे के पास विमल पूत्र जयवीर सिंह बैठा हुआ था

उसी समय हांथ में चाकू लेकर गांव का दबंग युवक चाकू लेकर पहुंचा

जिस पर दरवाजे के बाहर बैठे विमल ने चाकू लेकर घूमने का कारण पूंछा

इस पर दबंग ने विमल की गर्दन पर चाकू से हमला बोल दिया

गर्दन में चाकू लगने से विमल पुत्र जयवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया

सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी शमशाबाद में भर्ती कराया

घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सीएचसी शमसाबाद से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

गर्दन में चाकू लगने से गंभीर रूप से गए लिए युवक को परिजनों ने आनंन-फानन जिला अस्पताल लोहिया फर्रुखाबाद में भर्ती कराया

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूखी ने भी जिला अस्पताल लोहिया में पहुंचकर घायल युवक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली

थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम इमांदपुर थमरई का मामला
[03/09, 12:27 pm] Monu shivrajpur: फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–

घर में घुसकर दबंग परिजनों ने महिला व उसके नाबालिक पुत्र के साथ की मारपीट

सास के हिस्से की जमीन हड़पने को दबंग जेठ रामकुमार, जिठानी व उनके पुत्र-पुत्री ने की मारपीट

पीड़ित महिला पिंकी पत्नी बबलू जाटव ने उपरोक्त सभी पर घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप

पीड़ित महिला ने देर रात्रि रोते हुए कार्रवाई को थाने में दी तहरीर

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम निशान नगला का मामला
[03/09, 12:49 pm] Monu shivrajpur: *मीडिया से जुड़े शासनादेश के खिलाफ आजाद अधिकार सेना का प्रदर्शन कल*
लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया की आवाज दबाने के लिए परित शासनादेश दिनांक 16 अगस्त 2023 के विरोध में आजाद अधिकार सेना 4 सितंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस आदेश में के जरिए मीडिया पर अवांछनीय नियंत्रण बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस शासनादेश का एकमात्र अर्थ यह निकलता है कि पत्रकार और मीडिया सिर्फ शासन के पक्ष में खबरें प्रकाशित करें और यदि कोई खबर सरकार में बैठे लोगों को पसंद नहीं आती है तो सरकार के अफसर उन मीडिया ग्रुपों और पत्रकारों के खिलाफ मनचाही कार्यवाही करेंगे।
उन्होने कहा कि यह शासनादेश संविधान प्रदत्त स्वतंत्रता के अधिकार का सीधा हनन है और लोकतंत्र के चौथे खंभे को दबाने का प्रयास है। अतः आजाद अधिकार सेना कल हर जिले में प्रदर्शन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को मामले का संज्ञान लेते हुए शासनादेश को निरस्त करने के लिए लेटर पिटीशन भेजेगी।
[03/09, 12:59 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग: एक बार फिर निकला धर्मांतरण का जिन्न

विष्णु पूरी कालोनी के श्रम विभाग द्वारा अलॉट करी गयी लेबर कालोनी में चल रही थी ईसाई धर्म सभा

बजरंग दल के लोगो ने मौके पर पहुच कर किया बवाल नवाबगंज पुलिस पहुची मौके पर

बजरंग दल के लोगो का आरोप सरकारी कालोनी में ईसाई धर्म के लोग कर रहे थे सभा

ईसाई धर्म के लोग बहला फुसला कर पैसों का लालच देकर के कराते है धर्म परिवर्तन

नवाब गंज पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म के दो लोगो को लिया हिरासत में

बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता नवाब गंज थाने में मौजूद

नवाब गंज थाना क्षेत्र के विष्णु पूरी कालोनी का मामला
[03/09, 1:06 pm] Monu shivrajpur: गाजियाबाद में जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता की लाश फांसी पर लटकी मिली है। परिजनों का आरोप है कि जिम में जॉब करने वाले साकिब ने उसको प्रेमजाल में फंसाया, फिर सुसाइड के लिए उकसाया। दोनों 4 साल से रिलेशन में थे।
[03/09, 2:48 pm] +91 95061 47521: युद्धवीर सिंह मलिक 1983 बैच के हरियाणा cadre के IAS हैं जो कि UP cadre के 2018 बैच के विक्रमादित्य सिंह मालिक के पिता हैं तभी इन्हें विशेष तरजीह देते हुए 2016 और 2017 के दो दर्जन से अधिक अफ़सरों के नज़रअंदाज़ करते हुए नगर आयुक्त ग़ाज़ियाबाद बनाया गया है। जानकर बताते हैं विक्रमादित्य सिंह के पिता युद्घ वीर सिंह UP के एक ताकतवर नौकरशाह के दोस्त हैं।।
[03/09, 2:48 pm] +91 95061 47521: *बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट जा सकती है अपना दल के खाते में !*

2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं इसके पहले सभी राजनीतिक दल सियासी समीकरण साधने का कार्य कर रहे हैं । सूत्रों से हवाले से खबर मिल रही है अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अमित शाह से मुलाकात कर 5 सीटे मांगी हैं जिसमें से बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट भी हो सकती है ! चित्रकूट के अपना दल पदाधिकारियों की मानें तो वह चाहते हैं की यह सीट उनके खाते में जाए ! अब फैसला पार्टी को करना है ‌शायद अगले महीने में‌ सीट पर मुहर लग जाये। लेकिन ये भी स्पष्ट है की भाजपा ये सीट इतनी सरलता से अपना दल को नहीं देगी ! सूत्रों की मानें तो आरएसएस का आन्तरिक सर्वे बता रहा है की मौजूदा सांसद का टिकट कट सकता है।अब यह देखना होगा कि किसके खाते में जा सकती है ये‌‌ सीट और क्या अपना दल में भी जा सकते हैं मौजूदा सांसद या फिर मानिकपुर विधायक पर दांव लगाएगी पार्टी
[03/09, 4:03 pm] Monu shivrajpur: *सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो संज्ञान में आया है,जिसको तुरन्त संज्ञान में लेकर उ0नि0 तेजवीर सिंह को प्रथम दृष्टतया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है एवं अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदया की बाइट*
[03/09, 4:04 pm] +91 96530 95788: राज्यसभा की सीट पर हो रहे उपचुनाव में दिनेश शर्मा बनाए गए भाजपा के उम्मीदवार

पूर्व सांसद हरिद्वार दुबे के निधन से रिक्त हुई सीट पर हो रहा उपचुनाव

खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को उपचुनाव होगा

इसके लिए नामांकन की तारीख 5 सितंबर और नाम वापस लेने की तारीख 8 सितंबर रखी गई है

दिनेश शर्मा का राज्यसभा के लिए चुना जाना हुआ तय
[03/09, 6:24 pm] +91 81810 38487: *कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़,,,,,*

*पनकी थाना क्षेत्र में नहीं है खनन माफियाओं को प्रशासन का भय,,,,,*

*पनकी में खूब फल फूल रहा है अवैध खनन का काला कारोबार,,,,,*

*पनकी में अवैध तरीके से बेची जा रही है मिट्टी,,,,,,*

*खनन माफियाओं के द्वारा खूब किया जा रहा है धरती मां की गोद को सूना,,,,,*

*सरकारी जमीन को खोदकर अवैध तरीके से बचने की कड़ा के के एवं संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी क्यों नहीं जाता के लिए प्रशासन का अवैध खनन माफियाओं पर ध्यान,,,,,*
[03/09, 6:51 pm] Monu shivrajpur: *थाना रेलबाजार पर शिकायत कर्ता अभिषेक तिवारी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कार्यवाही के क्रम में वादी द्वारा वापस ले लिया, आज पुनः शिकायत कर्ता अभियोग दर्ज कराने हेतु कुछ लोगो के साथ थाने पर आए हुए थे, प्रार्थना पत्र प्राप्त कर अभियोग दर्ज किया जा रहा है एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही संपादित की जा रही है। प्रकरण में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त छावनी महोदय द्वारा दी गई बाइट*
[03/09, 7:22 pm] Monu shivrajpur: *..पेट्रोल पम्प घोटाला…*

*मुरादाबाद में 350 रुपय लीटर पेट्रोल?..*

*ज़िला मुरादाबाद में एक पेट्रोल पम्प ने दिया बाईक वाले को 100 रुपये में 300 ग्राम पेट्रोल?..*

*सरकार की महँगाई से बेहाल आम आदमी को पेट्रोल पम्प वाले एक लीटर में 300 ग्राम ही नाम रहे है?….*

*पेट्रोलियम मिनिस्ट्री व अधिकारि और सरकार जैसी कोई चीज़ बाकी है? तो सभी पेट्रोल पम्पों की गोपनियता से जाँच करें तेल कम नापने के इस पेट्रोल पम्प घोटालों को रोके…*

*जल्द से जल्द प्रदेश के सभी पैट्रोल पम्पो पर तेल कम नापने की जाँच कर कर्यवाही करें…*

*देश के आम आदमी को इस तेल की लूट चोरी से ज़रूर बचाए?..*

Taza Khabar