कानपुर03सितम्बर21* केन्द्रिय सदस्य, खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार का स्वागत किया गया
श्री जयप्रकाश जी गुप्ता नागपुर निवासी दोसर वैश्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता है। सर्व वैश्य सम्मेलन के महाराष्ट्र के प्रभारी एवं श्री गडकरी जी के नज़दीकी सहयोगी एवं भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हैं ।
आज दिनांक 02/09/2021 दिन गुरुवार सायँ 4 बजे वैश्य चेतना फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री रतन गुप्ता जी ने अपने निवास 84/113 केशव भवन (संघ कार्यालय) के बगल में करवालो नगर , कानपुर में आयोजित वैश्य अभिनंदन समारोह में श्री जयप्रकाश जी गुप्ता केन्द्रिय सदस्य, खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार का स्वागत किया ।
कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जयप्रकाश जी गुप्ता जी ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में आई नई तकनीकियों की जानकारी दी और अपने आस पास की वेस्टेज को रिसाइकल करके कम खर्च करके अधिक कैसे लाभ कमाए और पर्यावरण को शुद्ध करने में अपना योगदान दें ।
श्री रतन गुप्ता जी ने वैश्य समाज के लोगो का आवाहन करते हुए कहा कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव में वैश्य समाज संपूर्ण एकता के साथ देश हित में माननीय मोदी जी और योगी जी के हाथ मजबूत करे।
मुख्य रूप से कार्यकम संयोजक विजय गुप्ता, स्वागतकर्ता वरिष्ठ व्यापारी ब भाजपा नेता रतन गुप्ता,मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता, प्रमुख व्यापारी,समाजिक व भाजपा नेता गण उपस्थित रहे राम कुमार खाद वाले, कुंज बिहारी, प्रेम कुमार, विष्णु गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता, राघवेन्द्र गुप्ता विश्व नाथ, हरीराम जी, विनोद गुप्ता, सुधीर कुमार, सत्य प्रकाश विद्या सागर, पुन्नी भइया,सोम गुप्ता, डॉक्टर राजेश गर्ग,आर के पोरवाल, जग महेन्द्र् अग्रवाल रमेश, अचल गुप्ता राहुल, पियूष गर्ग,आदित्य गुप्ता, विजय गुप्ता मार्बल, मनोज गुप्ता मौजूद रहें
कार्यकम उपरांत मुख्य संयोजक विजय गुप्ता ने आए हुआ सभी स्वजातीय बंधुओं को धन्यवाद ब आभार ब्यक्त किया
निवेदक:-
विजय गुप्ता
(व्यापारी नेता,समाज सेवी व कार्यकम संयोजक)
93691 74422,6392804880
कार्यक्रम मीडिया प्रभारी:–
मनोज गुप्ता
(” प्रभारी ” मध्य – उ0 प्र0 )
फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल (फैम)
(पंजी0)
8090412412,9415130632,8299418343
More Stories
सोनभद्र17मार्च25*एक ही परिवार की तीन बहनें बनी यूपी पुलिस में सिपाही…
नई दिल्ली17मार्च25*अमेरिकी इंटेलिजेंस प्रमुख तुलसी गब्बार्ड ने NSA अजीत डोभाल साहब से मुलाकात की,*
सहारनपुर17मार्च25*सीएम ने अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर बैठक की।