September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर03मई2023*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

कानपुर03मई2023*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: ………..High Court News……..

UP News: आप भी बदलवा सकते हैं अपना नाम ? जानिए बोर्ड के ख़िलाफ़ याचिका पर HC ने क्या दिया निर्णय

Allahabad high court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है पसंद का नाम रखना सबका मौलिक अधिकार है और इससे किसी को वंचित नहीं किया। यूपी बोर्ड के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह बातें कहीं हैं।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: Allahabad high court: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नाम बदलने को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। यदि आप भी अपना नाम बदलना चाहते हैं तो उसमें बदलाव कर सकते हैं। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि पसंद का नाम रखने या व्यक्तिगत वरीयता के अनुसार इसे बदलने का अधिकार भारत के संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के दायरे में आता है और यह अधिकार सबके पास है।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: याचिकाकर्ता ने बोर्ड में किया था नाम बदलने का आवेदन

याचिकाकर्ता ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा प्रमाणपत्रों में अपना नाम बदलने का अनुरोध करने वाले उसके आवेदन को खारिज करने की यूपी बोर्ड की कार्रवाई को चुनौती दी थी। अदालत ने फैसला सुनाया कि पसंद का नाम रखने या व्यक्तिगत पसंद के अनुसार नाम बदलने का अधिकार अनुच्छेद 19 (1) (ए) (भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता), अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) के दायरे में आता है।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: समीर राव द्वारा दायर रिट याचिका को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति अजय भनोट ने क्षेत्रीय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड), क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली, यूपी द्वारा पारित 24 दिसंबर, 2020 के एक आदेश को रद्द कर दिया। याचिकाकर्ता ने अपना नाम “शाहनवाज” से बदलकर “मोहम्मद समीर राव” करने और उक्त परिवर्तन को शामिल करते हुए नए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र जारी करने का आवेदन दिया था जिसे बोर्ड ने खारिज कर दिया था।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दर्ज नाम में बदलाव की मांग

दरअसल याचिकाकर्ता का नाम क्रमशः 2013 और 2015 में यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों में “शाहनवाज” के रूप में दर्ज था। सितंबर-अक्टूबर 2020 में उन्होंने सार्वजनिक रूप से कानूनी तरीकों से अपना नाम “शाहनवाज़” से “मोहम्मद समीर राव” कर लिया था। उन्होंने वर्ष 2020 में बोर्ड में अपना नाम “शाहनवाज” से “मोहम्मद समीर राव” करने के लिए आवेदन किया। उक्त आवेदन को बोर्ड ने नियमों का हवाला देते हुए अस्वीकार कर दिया था।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: बोर्ड का नियम-तीन साल के भीतर ही करना होता है आवेदन

आवेदन के जवाब में बोर्ड ने बताया था कि उम्मीदवार द्वारा परीक्षा में उपस्थित होने के तीन साल के भीतर नाम परिवर्तन के लिए एक आवेदन दायर किया जाना चाहिए। हालाँकि, इस मामले में, याचिकाकर्ता द्वारा क्रमशः हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उपस्थित होने के सात साल और पांच महीने बाद आवेदन दायर किया गया था।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: अदालत ने बोर्ड की दलील को किया खारिज

अदालत ने बोर्ड की दलील को यह कहते हुए स्वीकार नहीं किया कि अनुच्छेद 19(1)(ए) और अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकारों पर कोईर् प्रतिबंध लागू नहीं होगा। भारत के संविधान के मौलिक अधिकारों के तहत अपना नाम चुनने और बदलने का अधिकार सबके पास है।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: Ayodhya News: राम मंदिर में गर्भगृह के अलावा रामलला की 2 मूर्तियां और लगेंगी, जानिए क्या हैं इसकी वजहें

Ayodhya News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर अब ट्रस्ट ने नई कवाद शुरू की है। ट्रस्ट के सूत्रों की माने तो गर्भगृह के अलावा रामलला की दो और मूर्तियां मंदिर के प्रथम तल और द्वितीय तल पर स्थापित की जाएंगी।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: Hardoi News: ज़िला अस्पताल से निकला बड़े घोटाले का जिन्न, जांच अधिकारी ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा एसडीएम स्वाति शुक्ला को जिला अस्पताल के केंद्रीय औषधि भंडार की जांच सौंपी गई थी। सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला का कहना है कि जिला अस्पताल के केंद्रीय औषधि भंडार में जांच के उपरांत बड़ी गड़बड़ी पाई गई है। रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है। आगे की कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: Hardoi News: हरदोई में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगातार सवालों के घेरे में हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर डॉक्टरों के बाजार से दवा लिखने के मामले सामने आते रहते हैं। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों पर भी लगातार सवालिया निशान लगते रहते हैं। एक बार फिर हरदोई का जिला अस्पताल सुर्खियों में है और अबकी यह सुर्खियां घोटाले को लेकर है। हरदोई जिला अस्पताल में लगभग 85 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: एसडीएम ने सौंपी जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा एसडीएम स्वाति शुक्ला को जिला अस्पताल के केंद्रीय औषधि भंडार की जांच सौंपी गई थी। सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला का कहना है कि जिला अस्पताल के केंद्रीय औषधि भंडार में जांच के उपरांत बड़ी गड़बड़ी पाई गई है। रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है। आगे की कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: यह घोटाला जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निरीक्षण के बाद सामने आया था। बीते शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल के दवाई भंडार का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिलाधिकारी को कुछ गड़बड़ होना महसूस हुआ। जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित की गई। टीम ने जिलाधिकारी को केंद्रीय औषधि भंडार में 85 लाख रुपए के घोटाले की रिपोर्ट भेजी है। ऐसा माना जा रहा है कि रिपोर्ट के बाद जिला अस्पताल में जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: क्या बोले मरीज़

जिला अस्पताल में दवाई लेने आए मरीजों ने बताया कि यहां पर सरकारी दवाइयों का हमेशा से अभाव रहा है। अब तो यह हाल है कि डॉक्टर बाजार की दवा लिखने के साथ-साथ दुकान का भी नाम लिख देता है। यदि आप डॉक्टर द्वारा बताई दुकान के अलावा किसी अन्य दुकान पर दवाई लेने जाते हैं तो वहां दवा उपलब्ध नहीं होती है। दुकान संचालक द्वारा कहा जाता है कि आप डॉक्टर की बताई हुई दुकान से दवा लें। कमीशन के खेल में ज़िला अस्पताल सबसे आगे निकल गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का दावा किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सरकार की योजना व मंशा पर कालिख पोतने का काम कर रहे हैं।

By Senior Journalist Dwivedi
[03/06, 7:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: कैसे हुआ घोटाला

केंद्रीय औषधि भंडार में गड़बड़ी के बाद जिला अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जांच में सामने आया है कि भंडार केंद्र से दवाई भेजने के नाम पर जमकर धांधली हो रही थी। यदि किसी सीएससी, पीएससी पर 50 इंजेक्शन भेजे जाने होते थे तो वहां महज 40 इंजेक्शन भेजकर कागजों में 50 इंजेक्शन लिख दिये जाते थे। वहीं 100 पत्तों की दवा के स्थान पर 80 पत्तों की दवा सीएचसी, पीएचसी भेजी जाती थी और अभिलेखों में पूरे 100 पत्तों को भेजे जाने के डिटेल भरी जाती थी। ऐसा ही तमाम दवाइयों के साथ हो रहा था। जांच रिपोर्ट दवा वितरण के नाम पर जमकर धांधली हुई है।
[03/06, 8:10 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ

➡2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी

➡अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

➡लोक सभा चुनाव की मतदाता सूची को लेकर निर्देश

➡मतदाता सूची पर निगाह रखने के अखिलेश ने दिए निर्देश

➡कार्यकर्ताओं से व्यापक जनसंपर्क की अपील की

➡2024 के लोक सभा चुनाव को लेकर निर्देश दिये

➡बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिये.

#Lucknow
[03/06, 8:33 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: दिल्ली की घटना से दहशत के साए में मां-बाप,कहां गायब हो गईं बुंदेलखंड की 382 बेटियां, किसी को कुछ नहीं पता

झांसी। 19 अक्तूबर 2022 को बबीना इलाके से दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गईं।परिजन इनको बहुत दिनों तक खोजते रहे,लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला।पुलिस ने इनकी गुमशुदगी दर्ज की लेकिन, परिजनों को इनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।

9 अप्रैल 2023 को रक्सा इलाके के सुरक्षित सैन्य इलाके में निवस्त्र युवती का शव बरामद हुआ।अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि युवती की मौत की मौत कैसे हुई और न ही युवती की शिनाख्त हो सकी। पुलिस का कहना है यूपी, बिहार में शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। इसके बावजूद पहचान नहीं हुई।

14 मार्च 2023 को ललितपुर के बार इलाके से तीन युवतियां गायब हो गईं। परिजनों ने इनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों को आज तक इन लड़कियों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। परिजन थाने के चक्कर काट रहे हैं।

24 जनवरी 2023 को ललितपुर के बानपुर थाना क्षेत्र से एक युवती गायब हो गई। परिजनों ने युवती की रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद थाने पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज कर ली थी लेकिन, युवती का कोई पता नहीं चल सका है।

बता दें कि बुंदेलखंड से गायब बेटियों का यह महज चंद मामला हैं। जबकि आंकड़ों में पिछले डेढ़ साल में बुंदेलखंड की 382 बेटियां गायब हो चुकीं हैं।झांसी से 129, ललितपुर से 116, उरई से 69 युवतियां गायब हैं। इनकी गुमशुदगी थानों में दर्ज हैं,लेकिन आज ये किस हालात में हैं, इसका किसी को कुछ पता नहीं है। परिजनों के पूछने पर पुलिस अफसर रटा-रटाया जवाब देकर पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं बेटियों का पता न चलने से परेशान परिजन सिर्फ थानों के चक्कर काटने को ही मजबूर हैं।पिछले दिनों दिल्ली में नाबालिग लड़की की खौफनाक हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।युवक ने 16 साल की नाबालिग पर 20 से अधिक चाकू से हमला किया। चाकू से वार करने के बाद आरोपी ने पत्थर से लड़की को बार-बार कुचला। रोंगटे खड़े करने वाली दिल्ली की इस घटना के बाद से जिन परिवार की बेटियां गायब हैं,उनके अंदर फिर से दहशत भर गई। कई लड़कियां सालों से गायब हैं। उनका कुछ पता नहीं चल रहा।

परिजनों का कहना है कि लड़की के गुम होने पर पुलिस अक्सर प्रेम प्रसंग होने का मामला कहकर टाल देती है। इसकी पड़ताल नहीं करती। पुलिस के पड़ताल न करने से उनको पता नहीं चल पाता है। वहीं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि लापता लोगों की तलाश के लिए एक अलग से विंग काम करती है। उनकी तलाश में लगातार टीम काम करती रहती है।

*कहां कितनी लड़कियां हुईं गायब*

झांसी 129
ललितपुर 116
उरई 69
हमीरपुर 68

गुमशुदा की तलाश के लिए ये है व्यवस्था

लापता लोगों का विवरण एकत्रित करके इनको उप्र पुलिस के पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
लापता महिलाओं की तलाश के लिए मिशन शक्ति के तहत भी एक टीम काम करती है।
एनसीआरबी दिल्ली की ऑनलाइन साइड से इसे लिंक कर दिया जाता है। FTR
[03/06, 11:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में अब तक 50 से ज्यादा यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है. जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी का इलाज चल रहा है. इस ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈

हावड़ा हेल्पलाइन नंबर-

033-26382217
खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339
शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746
भद्रक हेल्पलाइन नंबर- 8455889900
जाजपुर क्योंझर रोड हेल्पलाइन नंबर- 8455889906
कटक हेल्पलाइन नंबर- 8455889917
भुवनेश्वर हेल्पलाइन नंबर- 8455889922
खुर्दा रोड हेल्पलाइन नंबर- 6370108046
ब्रह्मपुर हेल्पलाइन नंबर- 89173887241
बालूगांव हेल्पलाइन नंबर- 9937732169
पलासा हेल्पलाइन नंबर- 8978881006
बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559, 7978418322
[03/06, 11:53 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *कानपुर ब्रेकिंग *

थाना पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी पर तैनात दरोगा बोध स्वरूप यादव पर चढ़ा सपा का हैंगओवर

टीएसआई से अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने वाले पर विवेचक पर बोध स्वरूप यादव मेहरबान।

बीते सप्ताह नंबर छुपाकर फर्राटा भर रहे डंफर का चालान करने पर कार सवार आए दबंग ट्रांसपोर्टर ने टीएसआई को दी थी जान से मारने की धमकी और की थी अभद्रता,

पीड़ित टीएसआई की तहरीर पर दबंग ट्रांसपोर्टर पर 427,332,353, समेत कई संगीन धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा ।

दबंग पर मुकदमा दर्ज हुए कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपितों की नही हुई गिरफ्तारी

बड़ा सवाल आखिर आरोपियों की गिरफ्तारी करने से क्यों कतरा रही पनकी पुलिस

कानपुर कमिश्नरेट पनकी थाना क्षेत्र का मामला
[03/06, 11:54 am] +91 89572 97493: ब्रेकिंग

कानपुर दक्षिण में 112 डायल (PRV)का अवैध वसूली का काम जारी.

PRV 0786 का जाजमऊ थाना क्षेत्र चुंगी पर वसूली करते हुए वीडियो वायरल

पुलिस अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं कार्यशैली मै उधर दूसरी तरफ वसूली करते सिपाही कर रहे हैं यूपी पुलिस का नाम रोशन
[03/06, 11:59 am] +91 89572 97493: कानपुर

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर हैलट पहुंचे

डिप्टी सीएम ने हैलट में बिल्डिंग का किया निरीक्षण

जूनियर डॉक्टरों के मारपीट के मामले का लिया संज्ञान

जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी-ब्रजेश पाठक.

Taza Khabar