October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर03अप्रैल*कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है।

कानपुर03अप्रैल*कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है।

*कानपुर नगर, दिनांक 03 अप्रैल, 2023 (सू0वि0)*

कानपुर03अप्रैल*कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2023 हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। मदरसा बोर्ड-2023 की की उक्त परीक्षाएं माह मई-2023 के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ होना प्रस्तावित है। मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशानसार परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपदीय समिति का गठन किया गया है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं यथा-फर्नीचर, विद्युत की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, प्रश्नपत्रों को रखने हेतु स्ट्रांगरूम, शौचालय आदि का सत्यापन स्थानीय उपजिलाधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कराने के उपरान्त जनपदीय समिति के अनुमोदन से उक्त परीक्षा में सम्मिलित हो रहे कुल 4,214 छात्र/छात्राओं हेतु 09 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।
उन्होंने कहा कि राजकीय इण्टर कालेज चुन्नीगंज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज चुन्नीगंज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज घाटमपुर, बी0आर0डी० इण्टर कालेज बिल्हौर, मदरसा जामिया शकूरिया निस्वां बिल्हौर, मदरसा इस्लामिया निस्वां घाटमपुर, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां पटकापुर, मदरसा कौमी दानिश गाह गर्ल्स स्कूल कुली बाजार, मदरसा अलजामियतुल इस्लामिया अशरफुल मदारिस गदियाना कानपुर नगर परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।
उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षाओं के माह मई-2023 के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने के दृष्टिगत समस्त प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापकों को मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश की प्रति उपलब्ध कराते हुए ससमय परीक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारियों को पूर्ण कराने हेतु सूचित कर दिया गया है।
————————

Taza Khabar