कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत
शिवराजपुर।ग्रामीण इलाकों में भारी समस्या को लेकर जनता को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।खंड विकास अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता के आदेश के बाद गांवों में खुली बैठक कर सचिव और ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे।
शुक्रवार को तारापाती नेवादा गांव में खुली बैठक का आयोजन होगा। सचिव शाश्वत और ग्राम प्रधान जनता की समस्या सुनकर निस्तारण करेंगे।किंतु वही जन सेवा केंद्र संचालक की उपस्थिति दर्ज होने को कहा गया है।लेकिन जन सेवा केंद्र संचालकों को कोई मानदेय वेतन न मिलने से रोष व्याप्त है। हर माह में एक बार खुली बैठक के चलते जन सेवा केंद्र संचालक अपने निजी कार्य छोड़कर बैठक में भाग लेते है जिससे उनको एक दिन की कमाई से हाथ धोना पड़ता है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।