कानपुर02फरवरी*आज लगेगी गांव में चौपाल सचिव व प्रधान सुनेगे जनता की शिकायत
शिवराजपुर।ग्रामीण इलाकों में भारी समस्या को लेकर जनता को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।खंड विकास अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता के आदेश के बाद गांवों में खुली बैठक कर सचिव और ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे।
शुक्रवार को तारापाती नेवादा गांव में खुली बैठक का आयोजन होगा। सचिव शाश्वत और ग्राम प्रधान जनता की समस्या सुनकर निस्तारण करेंगे।किंतु वही जन सेवा केंद्र संचालक की उपस्थिति दर्ज होने को कहा गया है।लेकिन जन सेवा केंद्र संचालकों को कोई मानदेय वेतन न मिलने से रोष व्याप्त है। हर माह में एक बार खुली बैठक के चलते जन सेवा केंद्र संचालक अपने निजी कार्य छोड़कर बैठक में भाग लेते है जिससे उनको एक दिन की कमाई से हाथ धोना पड़ता है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 मई25″विदेशी शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई,51.890 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
रियासी जम्मू कश्मीर12मई25*माता वैष्णो देवी भवन एवम यात्रा मार्ग पर ब्लैकआउट-योगेंद्र यादव।
कानपुर नगर12मई25*नीचे स्तर पर मोटी रकम लेकर भौंती प्रतापपुर में सरकारी जमीनों पर कालाबाजारी के कारोबार को दिया जा रहा अंज़ाम*