कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर02दिसम्बर23*ग्राम पंचायतो में कब तक रबर स्टैंप की तरह महिला ग्राम प्रधानों का होगा प्रयोग
महिला ग्राम प्रधानों के सारे निर्णय ले रहे उनके पति या उनके परिवारीजन
महिला ग्राम प्रधान के कार्यों में रहता है ज्यादातर प्रधान पति व उनके पारिवारिक जनों का हस्तक्षेप
आखिरकार महिला ग्राम प्रधानों को कब मिलेगा पूर्ण अधिकार उनको स्वतंत्र काम करने के लिए
ज्यादातर बैठक में भी महिला ग्राम प्रधानों के पति व उनके पारिवारिक जन ही हिस्सा लेते हैं और निर्णय भी वही लेते हैं
ऐसे तो महिला सशक्तिकरण का राजनीतिक उद्देश्य ही विफल हो जाएगा
साथ ही महिलाओं को विशेष आरक्षण देकर राजनीति की मुख्य धारा में शामिल करने की कोशिश नाकाम हो जाएगी
जबकि महिला ग्राम प्रधानों को अपनी शक्तियां पति या पारिवारिक जनों को किसी को हस्तानतरित करने व काम में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है
आखिरकार कब महिला ग्राम प्रधानों को मिलेगी आजादी ग्राम पंचायत में स्वतंत्र काम करने की
किसी भी बैठक में ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत से लेकर विकासखंड वा जिले स्तर तक की बैठक में महिला ग्राम प्रधानों के पति व पारिवारिक जनों को हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।