July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर02जुलाई23*पैर फिसलने से तालाब में गिरे किसान की डूबकर हुई मौत।

कानपुर02जुलाई23*पैर फिसलने से तालाब में गिरे किसान की डूबकर हुई मौत।

कानपुर02जुलाई23*पैर फिसलने से तालाब में गिरे किसान की डूबकर हुई मौत।

बिल्हौर से राजेन्द्र कुमार राठौड की रिपोर्ट यूपीआजतक

गोताखोरों ने शव तलाश कर निकाला बाहर

शव देख पति का पत्नी समीम बानो हुई बेहोश

कनपुर।बिल्हौर (शिवराजपुर)थाना क्षेत्र के दरिया निवादा गांव निवासी (43) वर्षीय किसान मुख्तार उर्फ काले की शनिवार को घर की तरफ जाते समय गांव किनारे तालाब के पास से गुजरते समय अचानक पैर फिसल गया। तालाब में गिरने से गहराई अधिक होने पर तमाम प्रयासों के बाद भी युवक निकलने में सफल नहीं हो सका। युवक के तालाब में डूबने की खबर गांव में फैलते ही पत्नी समीम बानो के साथ अन्य पड़ोसी तालाब पास पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों के मदद से किसान के शव को तलाश कर तालाब से बाहर निकाला था। ग्रामीणों ने युवक के नशे की हालत में होने के कारण तालाब में फिसल कर गिरने की चर्चा की है। पत्नी समीम बानो ने बताया की दो दिन पूर्व ही उनके पति नसे की हालत में आकर कम दामों में अपनी जमीन गांव के ही एक युवक के रिश्तेदार को बेची है।युवक की एक पुत्री थी जिसका विवाह हो चुका है। घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही किए जाने की बात कही। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में किसान का शव देखकर चीख-पुकार मच गई। एसआई शिवकरण वर्मा ने बताया की परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई हैपुलिस ने जांच कर तीन लोगो के खिलाफ मुकदाम दर्ज कर लिया है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.