कानपुर02जनवरी*नये साल के आगमन पर शमशानवासनी माता का श्रृंगार और विशाल भंडारा
आज नये साल के नूतन दिन मे कानपुर के भैरव घाट मे स्थित सिद्ध शमशान वासनी माता का भव्य श्रृंगार किया गया और पुरे मंदिर को फूलो से साज सज्जित किया गया. सुबह से माता रानी के जयकारों के साथ माता के दर्शन पाने के लिए भक्तो के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो की रात तक रहा.समस्त भक्तो ने माता का आशीर्वाद लेकर नये साल की शुरुवात की शाम को मंदिर मे माता रानी का जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे आये हुए भक्तो ने प्रसाद रूप मे खाकर माता रानी की भक्ति की.
More Stories
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
नई दिल्ली19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*