*कानपुर नगर, दिनांक 02 अगस्त, 2023 (सू0/वि0)*
कानपुर02अगस्त23*प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता दिनांक 09 से 16 अगस्त, 2023 तक आगरा में आयोजित की जायेगी।
उप निदेशक खेल, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर आर0एन0 सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता दिनांक 09 से 16 अगस्त, 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में आयोजित की जानी है, जिसमें कानपुर मण्डल की टीम भाग लेगी।
उक्त प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता से पूर्व जिला स्तरीय ट्रायल्स/चयन दिनांक 04 अगस्त, 2023 को अपरान्ह 3ः00 बजे से तथा मण्डल स्तरीय ट्रायल्स/चयन दिनाक 05 अगस्त, 2023 को अपरान्ह 3ः00 बजे से ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपना आयु प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों का जन्म दिनांक 01 जनवरी, 2010 से दिनांक 31 दिसम्बर, 2011 के मध्य होना चाहिए ।
इच्छुक खिलाड़ी जिला स्तरीय ट्रायल्स तिथि एवं समय पर ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।
———————-
More Stories
कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*
कानपुर नगर30अगस्त25*त्योहारों की बेला में शांतिपूर्ण माहौल की झंडाबरदार खाकी का मोर्चा बुलंद।*
कानपुर नगर30अगस्त25*अवैध शस्त्रों पर कड़ी निगरानी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश*