[01/09, 2:03 pm] Monu shivrajpur: *यूपी*
*16 उपजिलाधिकारी रैंक के अफ़सरो का प्रमोशन*
PCS अफ़सरो को 5400 ग्रेड पे से 6600 ग्रेड पे में प्रमोशन
IAS धनजंय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति ने आरी किया आदेश
[01/09, 2:07 pm] Monu shivrajpur: *लखनऊ*
एक देश एक चुनाव पर बोले सीएम योगी
एक देश एक चुनाव आज की जरूरत – सीएम योगी
कमेटी के गठन का फैसला स्वागत योग्य- सीएम योगी
कमेटी गठन के लिए पीएम मोदी का आभार- सीएम
[01/09, 2:11 pm] Monu shivrajpur: *उत्तरप्रदेश-*
*चीफ़ का यू टर्न……!!*
पहले आदेश में थानेदारों की तैनाती को और क़ानून व्यवस्था का को लेकर पुलिस कप्तानों की अधिकार में कटौती का फ़रमान जारी हुआ था।
इधर विवाद मुख्यमंत्री तक पहुँचा और फिर नया आदेश रद्दी की टोकरी में भेज दिया गया और पुराना निज़ाम लागू कर दिया गया।
यानी IAS बनाम IPS की इस लड़ाई में इस बार IPS भारी पड़े और शासन के मुखिया को आदेश वापस लेना पड़ा।
दरअसल पहले भी इस तरह की कोशिश हुई थी पर नतीज़ा महज़ खींचतान तक ही रहा और फिर जवाबदेही का तंत्र इससे प्रभावित हो रहा था लिहाज़ा मुख्यमंत्री क़ानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकते थे और फिर नए GO को तत्काल प्रभाव से रद्द कर पुराना GO जारी कर दिया गया।
[01/09, 2:11 pm] Monu shivrajpur: *महाराष्ट्र*
*”पहली शादी के होते दूसरी शादी रचाकर शारीरिक संबंध बनाना रेप”*
◆ बॉम्बे HC ने एक व्यक्ति के खिलाफ FIR को रद्द करने से इनकार करते हुए कहा
◆ FIR में कहा गया, 2006 में शख्स ने महिला के पति की मृत्यु के बाद मोरल सपोर्ट देने के नाम पर उसके पास जाने लगा
याचिकाकर्ता ने महिला से कहा कि उसकी अपनी पत्नी से नहीं बनती है
◆ बाद में उसे विश्वास दिलाया कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है।
[01/09, 2:20 pm] Monu shivrajpur: Up। *अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप घोटाले में बड़ा फैसला*
अब छात्रवृत्ति में नहीं होगा घोटाला, छात्रों की होगी बायोमेट्रिक
[01/09, 2:22 pm] Monu shivrajpur: मऊ
➡️मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान
➡️जालीदार टोपी वाले जाली लोगों के साथ हैं- निषाद
➡️समाजवादी पार्टी के लोग जाली हैं – संजय निषाद
#Mau
[01/09, 2:22 pm] Monu shivrajpur: दिल्ली
➡️पीएम नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन
➡️PM के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा दिवस मनाएगी BJP
➡️17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा दिवस
➡️देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का होगा आयोजन
➡️PM मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी
#Delhi
[01/09, 2:25 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: लखीमपुर खीरी- खातों से पैसा निकलने से हड़कम्प,फ्रॉड कर खाते से पैसा निकाला गया,130 खातों से बड़ा अमाउंट निकाला गया,सदर विधायक ने एसपी से मुलाकात की,एसपी ने मामले में खुलासे को लेकर आश्वासन दिया,बैंक कर्मचारी भी फ्राड में शामिल है-विधायक.
#LakhimpurKheri
[01/09, 2:26 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: लखनऊ
➡️एक देश एक चुनाव पर बोले सीएम योगी
➡️एक देश एक चुनाव आज की जरूरत – सीएम योगी
➡️कमेटी के गठन का फैसला स्वागत योग्य- सीएम योगी
➡️कमेटी गठन के लिए पीएम मोदी का आभार- सीएम
[01/09, 2:26 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: दिल्ली
➡️वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले JDU नेता केसी त्यागी
➡️वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी पर उठाए सवाल
➡️मेरी इसपर घोर आपत्ति है, मैं निंदा करता हूं- त्यागी
➡️‘पूर्व राष्ट्रपति की सेवा सरकारी कमेटी में लेना अपमान’
➡️सरकार अगर गंभीर थी तो सबसे बातचीत करती- त्यागी
➡️‘ये इंडिया गठबंधन से ध्यान भटकाने के लिए हो रहा’
#Delhi
[01/09, 2:27 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: Up।अटल जी कहा करते थे कि आदमी न बड़ा होता है न छोटा होता है…आदमी सिर्फ आदमी होता है..और उनकी इन भावनाओं के अनुरूप प्रवेश की प्रक्रिया में यह सब देखने को मिला है: #UPCM myogiadityanath
[01/09, 2:29 pm] Monu shivrajpur: विपक्ष के INDIA गठबंधन ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए ISRO को बधाई दी।
[01/09, 2:29 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: #WATCH शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जो निर्णय होगा वे 4:30 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा। सीटों को लेकर चर्चा होगी। मुझे यकीन है कि चर्चा के बाद व्यापक निर्णय लिए जाएंगे। महंगाई से जनता त्रस्त है। देश के सामने अहम मुद्दा महिला विकास, किसान, चीन है और अगर सदन इन पर है तो स्वागत योग्य है।”
[01/09, 2:30 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: वन नेशन वन इलेक्शन पर शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ” इस मुद्दे पर एक कमेटी बनी है, मैं पूछती हूं कि कमेटी महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के अधिकारों, महिला आरक्षण, बेरोजगारी पर कब बनेगी? 3 कमेटी रिपोर्ट पहले ही आ चुकी हैं और वे कमेटी रिपोर्ट कहती हैं कि 5 संशोधन करने पड़ेंगे।”
[01/09, 2:30 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: #WATCH एक देश एक चुनाव के लिए बनी कमेटी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इस पद(एक देश एक चुनाव के लिए बनी कमेटी का अध्यक्ष पद) को स्वीकार करना और इस दायित्व को लेना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ऐसी व्यवस्था लागू होनी चाहिए, हम इसका स्वागत करते हैं।”
[01/09, 2:31 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: #WATCH गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री शिरपद वाई नाइक ने पणजी में ‘LPG सिलेंडर रिफिलिंग के लिए मुख्यमंत्री वित्तीय सहायता योजना’ का शुभारंभ किया।
[01/09, 2:31 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमारी दोनों बैठकों की सफलता, पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में, इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न सिर्फ INDIA पर हमला बोला बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना आतंकवादी संगठन और गुलामी के प्रतीक से भी की।”
(फाइल फोटो)
[01/09, 2:35 pm] Monu shivrajpur: प्रयागराज-
माफिया दिलीप मिश्रा को लाया गया प्रयागराज,एके बंसल हत्याकांड मामले में कोर्ट में होगी पेशी,सुरक्षा कारणों से दिलीप मिश्रा को पुलिस लाइन में रखा गया,फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है माफिया दिलीप मिश्रा,मंत्री नंदी पर हमला समेत कई अन्य मामलों में है आरोपी,प्रयागराज के औद्योगिक थाने का हिस्ट्रीशीटर है दिलीप मिश्रा.
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?