October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर01मई23*नगर निकाय चुनाव-2023*

*विधान सभा क्षेत्र बिल्हौर* की एक मात्र *नगर पंचायत- शिवराजपुर* से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी छोटी बहन सपना गौतम के चुनाव कार्यालय का आज अपने कांग्रेस के वरिष्ठ साथियों सर्व श्री आनंद प्रकाश वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित , रामदयाल दीक्षित, बीरामऊ सहकारी समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र,अरुण कुमार कमल, होरीलाल निराला, सुरेश गुप्ता, मोहम्मद सलीम,नरेंद्र ऊर्फ मुन्ना तिवारी और हरीबाबू गौतम,संजय कुमार गौतम और भोला गौतम और फूलचंद गौतम जी के साथ मिलकर *चुनाव कार्यालय* उद्घाटन किया और उपस्थित *जनसमूह हो संबोधित कर “नगर पंचायत शिवराजपुर” में चेयरमैन पद की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सपना गौतम पत्नी सुनील कुमार गौतम को विजयी बनाने की जनमानस से अपील की*।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय मातृशक्ति बहनें,माताएं और युवा मौजूद रहे।

ऊषा रानी कोरी
प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
पूर्व प्रत्याशी -बिल्हौर विधानसभा

Taza Khabar