*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर01फरवरी24*विकास पांडे अपनी दबंगई और रसूख के चलते टाट मील चौराहे में कई सालो से चलवा रहा अवैध कार स्टैंड
*न ही परमिट और न ही परमीशन लेकिन अपनी दबंगई के चलते कानपुर से लखनऊ अवैध तरीके से सवारियां और टैक्स चोरी लगेज को पहुचवानें का करता है काम*
*सड़को में जाम लगने के कारण सरकार द्वारा सभी जगहों पर अवैध स्टैंडों पर लगाया जा चुका रोक*
*लेकिन अपनी दबंगई और रसूख के चलते विकास पांडे सरकार की रोक के बावजूद चला रहा है टाट मील चौराहे पर अवैध कार स्टैंड जिससे लगा रहता है भीषण जाम **
*दबंग विकास पांडे के रखे हुए दस से बारह कर्मचारी जो की अवैध कार स्टैंड में प्राइवेट गाड़ी लगवा कर सवारी भरवाने का करते हैं काम और सभी गाड़ियों के ड्राइवरों से वसूलते हैं रुपए*
*पूरा मामला थाना रेल बाजार अंतर्गत टाट मील चौराहे का*
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*