कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर01फरवरी2023*पत्नी ने पति के साथ कर दिया ऐसा कांड, सुनकर दहल जाएगा कलेजा।
कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में पति पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद में पत्नी के पति के ऊपर तेज़ाब फेंक दिया….जिससे पति का चेहरा झुलस गया….सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया…और पति को उपचार के लिए उर्सला एमरजेंसी में भर्ती कराया..जंहा पर उसकी हालत में सुधार होने पर उसको डिस्चार्ज कर दिया
गया..कोपरगंज निवासी पीड़ित डब्बू गुप्ता ने बताया की मामूली बात पर कहासुनी हुई….जिसके बाद पूनम ने चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया….परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पूनम पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
बाइट–डब्बू गुप्ता उर्फ राजू,पीड़ित।
बाइट–आनंद कुलकर्णी।

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम