कानपुर01नवम्बर* मिशन शक्ति एवं 30 करोड करोना टिका करण लक्ष्य प्राप्त करने की चर्चा
कानपुर की विख्यात गायनकोलॉजिस्ट डॉक्टर मीरा अग्निहोत्री प्रेसिडेंट महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन एवं चीफ पैटर्न कानपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी की अध्यक्षता में, महिला गर्भावस्था के ऊपर अपनी विशेष राय देते हुए कहा है कि महिलाओं को गर्भावस्था में किन-किन चीजों से बचाव करना चाहिए और अपना डॉक्टर के अनुसार गर्भवती महिलाओं को दवाई इलाज नियमित रूप से करना चाहिए ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना के मिशन शक्ति योजना के अनुसार हम लोग उसका अनुसरण कर रहे हैं और गर्भवती महिलाओं की जागरूकता के लिए प्रयास कर रहे हैं। मुंबई से आए मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ जयदीप टैंक ने मीरा अग्निहोत्री के प्रयासों के अनुसार देश के टीकाकरण के ऊपर और मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन लगाने में परेशान नहीं होगी इस बात पर प्रकाश डाला और कहा कि प्री प्रेगनेंसी पर हम लोग दवाइयों के द्वारा जच्चा और बच्चा की दोनों की सुरक्षा व कवच हेतु पूर्ण प्रयास करते हैं और यह निश्चित करते हैं कि दोनों ही स्वस्थ रहें कोविड व जीका आने के बावजूद भी जिसमें सबसे ज्यादा खतरा गर्भवती महिलाओं के बच्चों को है उनको बचाने के लिए हम लोग संपूर्ण प्रयास कर रहे हैं इसमें हमने महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से भी सहयोग मांगा है। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने यह वादा किया है कि हम आपके साथ हमेशा खड़े हैं वह महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों रोकने के लिए दृढ़ संकल्पित है। महोत्सव में मुख्य अतिथि डॉक्टर सोनी, मधु कुमार, रिता मित्तल नीलम मिश्रा उषा गोयनका, नीना गुप्ता, कल्पना दीक्षित , आकांक्षा लूंबा आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान