कानपुर01जून* पनकी पेंशनर्स संगठन ने समस्याओं को लेकर सांसद सत्य पचौरी को दिया ज्ञापन
पनकी पेंशनर्स समाज के सदस्यों ने पेंशन का समय से न आना और अनाधिकृत आयकर कटौती के संबंध में पनकी के बी ब्लॉक में बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी अपने सहयोगी सदस्यों में कुल 68 लोगों ने कोरोना काल के दौरान जान गवा दी गई है जिसे सभी सदस्यों द्वारा उनकी आत्मा को शांति पहुंचाने के लिए मौन धारण कर उन्हें याद किया गया उनके परिवार को सहयोग करने का वचन दिया गया सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा पेंशनरों को मिलने वाली पेंशन सीपीपीसी ( सेंटर पेंशन प्रोसेसिंग सेल ) के द्वारा मिल रही है जिसे अब स्पर्श सुविधा को लागू किया गया है जिसमें आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई साथ ही देश के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी को ज्ञापन दिया और ज्ञापन में बुजुर्गों ने अपनी समस्याओं को बताया वहीं पर सांसद ने जल्द से जल्द निस्तारण हेतु आश्वासन दिया पेन्शनर्स समाज के लोगों का कहना है हम लोगों को जो समस्याएं आती हैं उन समस्याओं को जल्द से जल्द सरकार द्वारा निस्तारण किया जाए सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर अपनी मांगों को रखा है और उनका कहना है इस देश के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारी मांगों को स्वीकार करें उन्हें जल्द से जल्द निष्कर्ष कराएं पेंशनर समाज के अध्यक्ष साहबदीन यादव ने बताया की पेंशनर की होने वाली समस्याओं के लिए हमेशा सहयोग की भावना से काम किया जा रहा है और उनका निस्तारण कराया जा रहा है यदि हमारी मांगों को शीघ निस्तारित नहीं किया जाएगा तो आगे धरना व प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा वही संस्था के कोषाध्यक्ष एस के गुप्ता ने बताया की पेंशनरों को दी जाने वाली पेंशन की सुविधा SPARSH {SYSTEM FOR PENSION ADMINISTRATION {RAKSHA} के माध्यम से प्रारंभ की गई है जिसमें कुछ कमियों के चलते पेंशन कर्मियों को असुविधा हो रही है साथ ही उनकी पेंशन से कटौती भी की जा रही है जिसे आधार कार्ड व पैन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सम्मिलित किया जाता है परंतु वह अपडेट न होने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसे संघर्ष करके शीघ्र सुविधा का लाभ मिल सकेगा इस मौके पर बैठक में प्रमुख रूप से आर बी यादव मंत्री पी एम लाल वी के माथुर एस के गुप्ता सी बी साहू विजय तिवारी श्याम जी पी सी राय सुरेंद्र सिंह संजय श्रीवास्तव आदि समस्त पेन्शनर्स समाज के लोग उपस्थित रहे
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया