कानपुर01जनवरी25*कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस अधिकारियों के पदोन्नति पर पिपिंग सेरेमनी का आयोजन..*
आज दिनांक 01.01.2025 को कमिश्नरेट कानपुर में तैनात *IPS श्री विपिन कुमार मिश्रा* (संयुक्त पुलिस आयुक्त) एवं *IPS श्री राजेश कुमार सिंह* (अपर पुलिस आयुक्त) के पद पर प्रोन्नति के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर *पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार* एवं अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री हरीश चन्दर द्वारा प्रोन्नत अधिकारियों को उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियों का *प्रतीक चिह्न (पिपिंग)* लगाया गया। पुलिस आयुक्त महोदय ने दोनों अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जनता की सेवा में नए उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*