October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर01जनवरी*चौबेपुर पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने नववर्ष-2022 सपा का झंडा फहरा व मिष्ठान वितरण कर मनाया जश्न

कानपुर01जनवरी*चौबेपुर पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने नववर्ष-2022 सपा का झंडा फहरा व मिष्ठान वितरण कर मनाया जश्न

कानपुर01जनवरी*चौबेपुर पार्टी कार्यालय में सपाइयों ने नववर्ष-2022 सपा का झंडा फहरा व मिष्ठान वितरण कर मनाया जश्न

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथ यात्रा में अपार भीड़ से उत्साहित सपाइयो ने होने वाले 2022 के चुनाव में एकतरफा जीत व सरकार बनने का संकेत बता रहे है सपाइयों ने बताया कि जनता 2022 में सपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी की । इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव , सपा से प्रबल दावेदार जिंतेंद्र सिंह गौतम , मन्जू लता यादव , सुमन गुप्ता , गुड्डू वर्मा , छोटू यादव , कल्लू यादव , रमेश सिंह , नमन शुक्ला गुलजार कुरैशी , गुड्डू यादव , घूरु कुरैशी हरिओम सिंह आदि लोग मौजूद रहे हैं।

Taza Khabar