कानपुर01अप्रैल*लाल मिर्च के औशीयदेय गुण*
मशूर डॉ र.पी भासीन ने अपने अनुशंधान केंद्र से एक मानव जाति के कल्याण हेतु एक अनुशंधान किया जिसमे लाल मिर्च हार्ट अटेक के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई जब आदमी को दिल का दौरा पड़ता है तब उसके दिल की धड़कने जोर जोर से बढ़ने लगती है और उसको पसीना आने लगता है उस समय जब वो मजबूर होता है की कही हमे हार्ट अटेक ना आजाये तब एक लाल मिर्च वो चबाता हुआ अपने करीबी हृदेय संस्थान तक पहुँच सकता है अगर वो लाल मिर्च का सेवन कर रहा है लाल मिर्च से तुरंत ह्रदे गति समान हो जाती है और पसीना आना बंद हो जाता है ये डॉ र.पी भासीन का दवा है। जिन्होंने इसपर काफी रीसर्च करके ये चीज निकली है की ये उपाय हृदेय रोगियों के लिए बहुत आवश्यक है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*