May 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर01अगस्त*निजी स्कूल में हिन्दू बच्चो को पढ़ाया जा रहा था कलमा,

कानपुर01अगस्त*निजी स्कूल में हिन्दू बच्चो को पढ़ाया जा रहा था कलमा,

कानपुर01अगस्त*निजी स्कूल में हिन्दू बच्चो को पढ़ाया जा रहा था कलमा,

परिजनों के हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
रिपोर्टर सुनील त्रिपाठी कानपुर

यूपी के कानपुर में पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में हिन्दू छात्र-छात्राओं को कलमा पढ़ाने का मामला सामने आया है,,,रविवार को इसका वीडियो ट्वीट किए जाने के बाद मामले में तूल पकड़ लिया,,,जिसके बाद सोमवार को परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा,,,सुचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया,,,,कानपुर जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए है,,,,

निजी स्कूल में हिन्दू बच्चो को कलमा पढ़ाने का मामला तूल पकड़ने लगा है,,,,हालाँकि स्कूल प्रबंधन की तरफ से दलील दी गयी है कि वो सभी धर्मो की प्राथनाए कराते है,,,पैरेंट्स अंकित गुप्ता ने बताया की डेढ़ महीने पहले मेरी बच्ची ने बुक दिखाते हुए पूछा था की यह क्या लिखा हुआ है,,,,जिसमे सभी धर्मो की प्राथनाए लिखी थी,,,जिसके बाद स्कूल में जब बात की तो उन्होंने कहा की हमारे स्कूल में शुरू से ही यह होता रहा है और आगे भी होता रहेगा,,,और अपने स्कूल का नियम नहीं बदलेंगे,,,उनका कहना था की इसमें केवल खुदा है और उनके अलावा कोई नहीं है,,इसलिए अपने बच्चे को स्कूल में पढ़ने नहीं देंगे,,,
बाईट – अंकित गुप्ता, पैरेंट्स
वंही स्कूल की छात्रा ने बताया की आठ साल से यंहा पर पढ़ रहे है तबसे ला इलाही इल्लाहा मोहम्मद रसूल अल्लाह पढ़ाया जाता रहा है,,,बच्ची का कहना है की यह हमको याद तो हो गया है,,लेकिन इसका मतलब आज तक नहीं बताया गया,,परिजनों के हंगामे और पुलिस के दखल देने के बाद सोमवार को केवल राष्ट्रगान कराया गया,,,|
बाईट – स्कूल की छात्रा

स्कूल में हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सीसामऊ एसीपी निशंक शर्मा ने स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत करने के बाद परिजनों को शांत कराया,,,एसीपी का कहना था कि ट्वीट हुआ था,,जिसमे लिखा था की प्राथना के बाद मुस्लिम इबारत पढाई जाती है,,,,जिसके बाद बच्चो व् स्कूल प्रबंधन से बात की गयी है,,,,उनके द्वारा अवगत कराया गया है की पिछले बारह साल से वो स्कूल चला रहे है,,,और यंहा पर चारो धर्मो से सम्बंधित प्राथनाए कराइ जाती है,,,|
बाईट – निशंक शर्मा, एसीपी सीसामऊ

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.