कानपुर01अगस्त*आयुर्वेदिक चिकित्सो द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
*पंचायत भवन में शिविर लगाए बैठे रामा हॉस्पिटल के डॉक्टर*
शिवराजपुर/उमस और गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों ने शिकंजा कशना शुरू कर दिया है आस पास के बड़े हॉस्पिटल संचालकों ने अपने डॉक्टरों को भेजकर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे शुरू कर बीमारियो के बारे में जनता को जागरूक करना शुरू कर दिया है।
शिवराजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर कामा के पंचायत भवन में रामा हॉस्पिटल से आए आयुर्वेदिक चिकित्सों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
सोमवार को रामा हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ परिक्षण कर बीमार मरीजों को मुफ्त में मेडिसिन वितरण किया।
रामा हॉस्पिटल के डॉ ओम वीर सिंह डॉ राम मोहन गुप्ता,डॉ. शिवानी गुप्ता, नरसिंग रेनू, बिंदु भारती, शिवम शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गंदगी के कारण पानी दूषित के साथ खान पान में भरपूर विटामिन के तत्त्व मनुष्यो तक नही पहुंच पाते है जिसके कारण उनको भरपूर विटामिन नही मिल पाने से मनुष्य के शरीर को रोग घेरकर उसको खिखला करने में जुट जाते है।
स्वास्थ्य शिविर में लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीजों ने जांच करवाई कई मरीजों को मुफ्त में मेडिसिन वितरण की गई।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*