कानपुर 27फरवरी*महिला से मारपीट कर छेड़खानी व बलात्कार का आरोप
कानपुर27फरवरी*सरवन खेड़ा गजनेर कानपुर देहात 6 *दिसंबर 2021 में गजनेर थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी महिला से मारपीट कर छेड़खानी व बलात्कार का आरोप लगाया गया है गजनेर थाने में 5 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस अभी तक एक भी आरोपी *को गिरफ्तार नहीं कर पाई पीड़ित ने आरोपियों द्वारा धमकाने व जान से मारने का भी आरोप लगाया है गजनेर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र दे कर आरोप लगाया है कि सोमवार रात्रि को वह बाइक से *अपने पति के साथ सरवन खेड़ा के मेले से अपने गांव वापस आ रही थी तभी सेरुआ गांव के पास उसी गांव के जयंत सिंह, रमेश सिंह, करियल, सत्यम, पुती सिंह, पीड़िता के पति को रोककर बिना किसी बात के उसके साथ मारपीट करने लगे और *फिर पीड़िता से बदसुलूकी करने लगे यह देखकर पीड़िता के पति ने उनको रोका तो नशे में धुत दबंगो ने पीड़िता के पति के सीने में कट्टा लगाते हुए चुप रहने को बोला और पीड़िता के साथ बलात्कार किया और जब *पीड़िता ने शोर मचाया तो जान से मारने कि धमकी देते हुए भाग गए इस संबंध में पीड़िता ने गजनेर थाना अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है लेकिन पीड़िता का कहना है किसी भी प्रकार की उचित कार्यवाही नही कि जा रही है*
More Stories
प्रयागराज12जुलाई25*पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव पर मंत्री नन्दी ने कृतज्ञता के साथ भगवान भोलनाथ को किया नमन*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया