कानपुर 23 नवम्बर 2023*मंत्री श्री धर्म पाल सिंह जी द्वारा कानपुर सर्किट हाउस सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ एक प्रेस वार्ता की
कानपुर सर्किट हाउस से जावेद अंसारी की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक
माननीय मंत्री पशु धन और दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन अल्पसंखक कल्याण और हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश माननीय मंत्री श्री धर्म पाल सिंह जी द्वारा कानपुर सर्किट हाउस सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ एक प्रेस वार्ता की गईं जिसमे मंत्री जी ने कहा उत्तर प्रदेश में 1नवंबर से 31दिसंबर तक 60 दिनों का अभियान चलाया जा रहा है जिसमे यह प्रयास रहे गा की छुट्टा आवारा पशु 31 दिसंबर के बाद गांव में किसानों के खेतो में और शहर की गलियों में ना दिखाई दे आज उन्हुने 6 विभागो के साथ मंत्री जी ने बैठक की जिसमे पंचायती राज ग्राम विकास नगर विकास राजस्व और गृह विभाग इन सब के साथ बैठ कर बात की मंत्री जी ने कहा की आवारा पशु किसानों के खेतो मे गांव में शहर की सड़कों पर ना दिखाई दे अगर दिखे तो इनको पकड़ कर तुरंत कांजी हाउस में बंद किया जाय मंत्री जी ने कहा की हमने परदेश में पशु गड़ना करा ली है एअर टैग उनके कान में लगा दीए गए हैं गांव के चौकीदार लेखपाल ग्राम विकास अधिकारी से बात कर के यदि इन पशुओं ने उनका नुकसान किया है उसकी भर पाई उसी से की जाय मंत्री जी ने कहा की अभी इसमें और सुधार की आवश्यकता है उन्हुंने कहा कि अभी हमारे पास सरकारी आंकड़ा पांच हजार का हे और यह आंकड़ा अधिक भी हो सकता है हमने यह निर्देशित किया है की माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट आदेश है कि कानपुर नगर और कानपुर देहात में इन पशुओं को उनके आश्रय स्थल पर पहुंचाया जाए टैंप्रेरी गोऊ शाला बनाने के आदेश इस विषय में दे दिया गया है कैटिल कैचर विभाग को इस विषय में स्पष्ट आदेश जारी कर दिया गया है
कानपुर से कैमरामैन नूरूल हसन के साथ जावेद अंसारी की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*पत्रकार राममूर्ति यादव के हमले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार,
Devanhalli Karnatak 4December 25*The long and determined people’s struggle has finally prevailed
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत,नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान