November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 19 दिसम्बर 23*महान नेता कामरेड बी टी रणदीवे कॉमरेड रामासरे वा कामरेड मोहम्मद शफी की याद में गोष्ठी का आयोजन किया गया

कानपुर 19 दिसम्बर 23*महान नेता कामरेड बी टी रणदीवे कॉमरेड रामासरे वा कामरेड मोहम्मद शफी की याद में गोष्ठी का आयोजन किया गया

कानपुर 19 दिसम्बर 23*महान नेता कामरेड बी टी रणदीवे कॉमरेड रामासरे वा कामरेड मोहम्मद शफी की याद में गोष्ठी का आयोजन किया गया

सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन कानपुर ( CITU )
प्रखर मार्क्सवादी चिंतक सर्वहारा के महान नेता कामरेड बी टी रणदीवे कॉमरेड रामासरे वा कामरेड मोहम्मद शफी की याद में

गोष्ठी कानपुर 19दिसंबर

स्वतंत्रा सेनानी प्रखर मार्क्सवादी चिंतक सबके महान नेता सीटू के संस्थापक अध्यक्ष कामरेड B T Randewe की 119 वी जयंती नौजवानो मजदूरों के नेता कामरेड रामासरे की जन्म शताब्दी टेक्सटाइल मजदूरों वा सीटू के जुझारू नेता संघर्ष शील नेता कामरेड मोहम्मद शफी की याद में रामासरे भवन कालपी रोड एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी कामरेड मोहम्मद वसी और संचालन ज़िला मंत्री कॉमरेड राजीव खरे ने किया गोष्ठी को संबोधित करते हुए सिटू परदेश मंत्री कामरेड शेषनाथ ने अपने महान नेताओं के देश तथा मजदूर वर्ग के लिए किए गए कार्य और उनके जन आंदोलन को विस्तार पूर्वक बताया इसी के साथ भाजपा डबल इंजन सरकारों की मजदूर किसान विरोध नीतियों तथा बढ़ती मुंह तोड़ मंगाई को जवाब देने के लिए 2024 लोक सभा चुनाव में सरकार को बदलने का आहवान किया और अपने सच्चे नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जनता से इसमें सहयोग प्रदान करने की अपील की गोष्ठी में परमुख रूप से भगवान मिश्रा। राम प्रकाश राय। राम सिंह गोविंद नारायण। उमाकांत S k साहू। ओम प्रकाश। महबूब आलम। मोहम्मद खालिद विनोद पांडेय। अतर सिंह। टेक चंद्र।
R k विषकर्मा। कामरेड जफर। रिंकी साहू। शिव कुमार। आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

यूपीआजतक के लिए कानपुर से जावेद अंसारी की रिपोर्ट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.