*कानपुर 19मई25*सीडीओ दीक्षा जैन के आदेश पर विकाश खंडों में तैनात खंड प्रेरकों के भी हुये अन्यत्र ब्लाकों में स्थानांतरण*
*डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी ब्लाकों के बीडिओ / एडीओ पंचायतो को निर्देशित भी किया जा चुका हैकि स्थानांतरित ब्लाकों के खंड प्रेरकों को अविलम्ब अर्थात अतिशीघ अपने अपने ब्लाकों से कार्यमुक्त करें, जहां उन्होने जानकारी देते हुये यह भी बताया है कि ब्लाकों से स्थांनातरित हुये सभी खंड प्रेरकों अपने अपने ब्लाकों में दो दिन के अंदर ब्लाक भी ज्वांईन करने का आदेश किया जा चुका है, लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही भी कि जासकती है ।*
*इसी क्रम में कानपुर डीपीआरओ मनोज कुमार के द्वारा शिवराजपुर ब्लाक में तैनात खंड प्रेरक पियूष कुमार भी ब्लाक शिवराजपुर से ब्लाक भीतरगांव के लिये किया गया टांसफर*
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।