January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 16 मई 2023*अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत पहुंचाने हेतु उनके इन्श्योरेंस क्लेम के त्वरित निस्तारण के संबंध में बैठक हुई।

कानपुर 16 मई 2023*अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत पहुंचाने हेतु उनके इन्श्योरेंस क्लेम के त्वरित निस्तारण के संबंध में बैठक हुई।

जिलाधिकारी अपडेट 16 मई 2023 कानपुर नगर।

कानपुर 16 मई 2023*अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत पहुंचाने हेतु उनके इन्श्योरेंस क्लेम के त्वरित निस्तारण के संबंध में बैठक हुई।

जनपद कानपुर नगर में कोपरगंज स्थित बांस मण्डी क्षेत्र में हुए अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत पहुंचाने हेतु उनके इन्श्योरेंस क्लेम के त्वरित निस्तारण के संबंध में आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में उन्होंने विभिन्न बैंकों से आए प्रतिनिधियों एवं इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को निम्न निर्देश दिए।
1- समस्त इन्श्योरेंस कम्पनी के पास अब तक 68 इन्श्योरेंस क्लेम प्राप्त हुए है, जिनमें से 32 इन्श्योरेंस क्लेमो को स्वीकृत करते हुए रू0 2 करोड 30 लाख की धनराशि का भुगतान स्वीकृत कर दिया गया है। इन्श्योरेंस कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि अवशेष इन्श्योरेंस क्लेम का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित किया जाए ।
2- ओडीओपी योजना के तहत दिनांक 30/4/2023 तक 92 ऋण आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष अब तक 5 ऋण आवेदन स्वीकृत करते हुए रू0 2 करोड़ 25 लाख की धनराशि वितरित की गयी है। इस संबंध में निर्देशित किया गया कि आगामी एक सप्ताह के अन्दर अवशेष आवेदन पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आवेदन पत्रों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
3- इन्श्योरेंस कलेम के दौरान पीड़ित दुकानदारों को अनावश्यक परेशान न किया जाए इसके लिए जिन दुकानदारों के इन्श्योरेंस क्लेम हेतु वांछित अभिलेख उपलब्ध नही है, उन दुकानदारों की सूची लीड बैंक मैनेजर को उपलब्ध कराया जाये ताकि व्यापारी संगठनों से संपर्क स्थापित करते हुए उनके अभिलेख पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द उनके क्लेम स्वीकृत की कार्यवाही की जाये।
4- अग्निकांड में दुकानदारों के पास उपलब्ध भौतिक अभिलेख नष्ट हो चुके है। इन्श्योरेंस कम्पनियों को निर्देशित किया गया है कि ऑनलाइन उपलब्ध अभिलेख जैसे जीएसटी रिटर्न एवं बैंक में जमा किये गये अद्यतन सूचनाओं के माध्यम से इन्श्योरेंस क्लेम का प्रोसेस किया जाए।
5- अग्निकांड से जुड़े हुए इन्श्योरेंस क्लेम की प्रोसेसिंग में व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी एवं निस्तारण में होने वाली कठिनाईयों का निराकरण युद्ध स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। निस्तारण में किसी प्रकार की समस्या आने पर लीड बैंक मैनेजर से संपर्क करते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित करें।
6. यदि किसी आवेदन में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो ऐसी स्थिति में उनकी सूची बनाते हुए लीड बैंक मैनेजर को उपलब्ध कराए। ऐसे व्यापारियों की सूची लीड बैंक मैनेजर द्वारा उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को शेयर करते हुए उनके आवेदन में आ रही समस्याओं को दूर कराते हुए आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, लीड बैंक मैनेजर समेत संबंधित बैंक के प्रतिनिधि एवं इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.